वनडे-टी20 खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी के लिए कोच ने लगाई अर्जी, 6 साल बाद Border Gavaskar Trophy 2024-25 2024-25 में करेगा डेब्यू
वनडे-टी20 खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी के लिए कोच ने लगाई अर्जी, 6 साल बाद Border Gavaskar Trophy 2024-25 2024-25 में करेगा डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) खेली जानी है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर चुकी है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच सीरीज का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ने भारतीय चयनकर्ताओं से एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की गुजारिश की है।

Border Gavaskar Trophy 2024-25 का इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

  • टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच टेस्ट सीरीज खेलनी है। 22 से 26 नवंबर तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसका तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक होगा।
  • रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इसलिए श्रृंखला भारतीय फैंस और कप्तान के लिए काफी खास होगी।
  • हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक दिग्गज ने बड़ा दावा किया है। हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज रिकी पोंटिंग ने कहा था कि खलील अहमद को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठी मांग

  • बता दें कि खलील अहमद ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने साल 2018 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
  • इसी साल उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर लिया। हालांकि, खलील अहमद को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
  • “शमी तब तक फिट हो जाएंगे,  सिराज हम जानते हैं कि वो भी टीम में मौजूद रहेंगे और जाहिर है कि बुमराह कहीं नहीं जा रहे। इसलिए दोनों टीमें वास्तव में बहुत मजबूती से मैदान में उतरेंगी और एक कड़ा मुकाबला खेला जाएगा.”
  • “मैं स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद कर रहा हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से जीत हासिल करते हुए देखना चाहता हूं,”

Border Gavaskar Trophy 2024-25 के लिए ऐसा रहेगा शेड्यूल

  • टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 24 नवंबर से पर्थ में खेलना है। दूसरे टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी ब्रिस्बेन करेगा।
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में आयोजित किया जाना है। 3 जनवरी से सिडनी में तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें: नताशा से अलग होने के बाद भी नहीं सुधर रहे हार्दिक पांड्या, फिर इस विदेशी सिंगर के प्यार में हुए पागल, अय्याशी की तस्वीरें वायरल!

यह भी पढ़ें: 4 टेस्ट और 1 ODI खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने देश के साथ की दगाबाज़ी, रातोंरात केन्या की टीम में हुआ शामिल