टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे या नहीं? अब खुद रिकी पोंटिंग ने खुलासा कर किया हैरान

Published - 23 May 2024, 08:19 AM

टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे या नहीं? अब खुद रिकी पोंटिंग ने खुलासा कर किया हैरान

Ricky Ponting: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच कौन हो. इसके लिए बीसीसीआई की तलाश जारी है. बोर्ड ने हेड कोच पद के लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत भी कर दी है. साथ ही कई विदेशी कोचों से भी इस पद के लिए संपर्क कर रही है. इसी कड़ी में बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से भी संपर्क किया था. रिपोर्ट आई थी कि बीसीसीआई पोटिंग को अगला कोच बनाना चाहती है. अब पोंटिंग ने इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

Ricky Ponting ने टीम इंडिया के कोच बनने पर दिया जवाब

  • रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बीसीसीआई द्वारा हेड कोच पद के लिए किए गए संपर्क पर बयान देते हुए अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.
  • पोटिंग ने कहा है कि मुझसे बीसीसीआई ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए संपर्क किया था लेकिन मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है.
  • मैं अपने परिवार से अलग नहीं रह सकता. इसलिए इस रोल को नहीं निभा पाउंगा.

रिकी पोंटिंग का बतौर कोच अनुभव

  • रिंकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा था. 2014 से 2016 तक वे मुंबई इंडियंस के कोच थे. इस दौरान मुंबई 2015 में दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी.
  • 2017 से लेकर 2018 तक वे ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच थे. 2018 से वे दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं. 2024 में उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम को बतौर कोच ज्वाइन किया था.
  • इस तरह पोंटिग के पास 10 साल का कोचिंग अनुभव है. वे भारतीय खिलाड़ियों और कंडीशन से अच्छी तरह परिचित भी हैं. इसी वजह से बीसीसीआई ने उनसे संपर्क किया था.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को धक्के मारकर टीम से बाहर करेगी RCB, किसी भी हाल में नहीं करेगी रिटेन, लिस्ट में कप्तान भी

करियर पर एक नजर

  • रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) का नाम क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और कप्तान के रुप में लिया जाता है.
  • ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2003 और 2007 का वनडे विश्व कप दिलाने वाले पोंटिंग देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं.
  • 168 टेस्ट की 287 पारियों में 41 शतक जिसमें 6 दोहरे शतक हैं कि मदद से उन्होंने 13378 रन बनाए हैं. 375 वनडे में 30 शतक लगाते हुए 13704 रन और 17 टी 20 मैचों में 401 रन उनके नाम दर्ज हैं.
  • पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय शतक, टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ये भी पढे़ं- IPL 2024 से बाहर होने का विराट कोहली को नहीं है कोई मलाल, RR के खिलाफ हार के ऐसा बयान देकर करोड़ों फैंस को चौंकाया

Tagged:

bcci team india indian cricket team Ricky Ponting
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.