IPL 2022: रिकी पोंटिंग ने नए खिलाड़ियों से घुलने-मिलने की कर ली पूरी तैयारी, साथ में कुछ इस तरह बिताएंगे वक्त

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ricky Ponting make unique planing for Players bonding in IPL 2022

आईपीएल 2022 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ये फ्रेंचाइजी बीते कुछ सालों शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले साल भी दिल्ली प्लेऑफ तक पहुंची थी. इस बार मेगा ऑक्शन के चलते टीम काफी बद-बदली सी नजर आ रही है. क्योंकि कई स्टार प्लेयर इस सीजन फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है. लेकिन, इसके बावजूद टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. वहीं सभी खिलाड़ियों को एक-दूसरे से घुलाने-मिलाने के लिए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने नया प्लान बनाया है. जिसका उन्होंने खुलासा भी किया है.

नए खिलाड़ियों से घुलने-मिलने के लिए कोच ने की खास प्लानिंग

ricky ponting message for new season rishabh pant axar patel prithvi shaw

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच का मानना है कि नए खिलाड़ियों का टीम में इतनी आसानी से प्लेयरों के साथ घुलना-मिलना आसान नहीं है. इसलिए उन्होंने टीम को एक साथ लाने के लिए अपने तरीके नए तरीके का इस्तेमाल करने की प्लानिंग की है. इसके जरिए वो रिटेन किए गए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए पूरी तैयारी में हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों कप्तान ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को रिटेन (बरकरार) किया था. इसके साथ ही अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) 26 मार्च से शुरू होने वाली लीग से पहले बाकी टीम को जानने के प्रयास में जुटे हैं. इस बारे में बात करते हुए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,

''मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि जब वे अपने कमरे में हों तो अपने दरवाजे खुले रखें और एक-दूसरे को जानें. मैं उन सभी युवा खिलाड़ियों के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना खाने जा रहा हूं जिन्हें मैं नहीं जानता हूं.''

इन 4 खिलाड़ियों को सौंपी कोच ने खास जिम्मेदारी

 Ricky Ponting

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा,

''ऋषभ टीम के कप्तान हैं तो वह वैसे भी यह काम करने जा रहा है. लेकिन, पृथ्वी, अक्षर और नॉर्किया जैसे लोगों की भी टीम के अंदर अपनी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होंगी.''

दरअसल रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टीम के साथ अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों की ऊर्जा से काफी प्रभावित हुए हैं. जिसे लेकर उन्होंने कहा, ''इस समय हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम अपने पहले मैच के लिए तैयार रहें. खिलाड़ियों के साथ मेरा पहला सेशल बहुत शानदार रहा.'' बता दें कि इससे पहले पोंटिंग मुंबई टीम के लिए कोचिंग कर चुके हैं और 2 बार टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं.

Ricky Ponting Delhi Capitals