Ricky Ponting ने चुनी अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग-XI, धोनी को बाहर कर सिर्फ इस 1 भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल

Published - 25 Oct 2024, 06:18 AM

Ricky Ponting , Sachin Tendulkar, Team India

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में अपने दौरे के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को जगह दी है। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ एक भारतीय को चुना है, जो काफी हैरान करने वाला है। कौन है यह खिलाड़ी और कैसी है पनटर की यह टीम, आइए आपको बताते हैं

Ricky Ponting ने सिर्फ एक भारतीय को दी जगह

 Ricky Ponting , Sachin Tendulkar, Team India

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट XI में सम्मान के तौर पर अपने हमवतन खिलाड़ी को चुना है। उन्होंने मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को चुना है। इन दोनों के अलावा उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साउथ अफ्रीका और दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को चुना है। मिडिल ऑर्डर में रिकी ने क्रिकेट के भगवान और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को चुना है। वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस टीम का हिस्सा हैं।

सचिन के अलावा कोई भी टीम का हिस्सा नहीं

 Ricky Ponting , Sachin Tendulkar, Team India

सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई भी अन्य भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ब्रायन लारा को पांचवें नंबर पर जगह दी है। उनके बाद कुमार संगकारा को टीम में चुना गया है। श्रीलंका के दिग्गज को टीम की कमान सौंपी गई है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एडम गिलक्रिस्ट के कंधों पर डाली गई है। रिकी ने अपनी टीम में स्पिनर के तौर पर शेन वॉर्न को चुना है।

इन तीन खिलाड़ियों को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना गया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी गई है। इसके बाद रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने तेज गेंदबाज के तौर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ और वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस को चुना है।

Ricky Ponting ने दुनिया की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुनी

मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, जैक्स कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वार्न, कर्टली एम्ब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्राथ।

ये भी पढ़िए : Karun Nair बन चुके हैं ये 3 बल्लेबाज, रनों का अंबार लगाने के बावजूद सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर

Tagged:

team india Ricky Ponting sachin tendulkar