आईपीएल के बाद टीम इंडिया का सफर शुरु हो जाएगा. आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी. मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर होगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस WTC का फाइनल देखने के लिए बेताब हैं. वहीं क्रिकेट एकस्पर्ट से लेकर पूर्व खिलाड़ी भी इस मैच को देखने के लिए इंतेज़ार कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी राय भी देते हुए नज़र आ रहे हैं. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम शामिल हुआ. उन्होंने WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों को मिलाकर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.
Ricky Ponting ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का शुमार विश्व के सबसे सफल कप्तानो में किया जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए अहम भूमिका निभाई है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला हो रहा है इस वजह से रिकी पोंटिंग भी समय समय पर अपनी राय देते हुए नज़र आ रहे हैं. पोंटिंग भी यह मुकाबला देखने के लिए काफी उत्सुक है. फिलहाल उन्होंने दोनों देशों के मिलाकर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है
Ricky Ponting की संयुक्त प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नातन लायन और मोहम्मद शमी,
दोनों देशों का स्कावाड
भारत > रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान, किशन, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, और जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया> पैट कमिंस (कप्तान) स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रैन्शो, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर