रिकी पोंटिंग ने दी Team India को सलाह, करना है वर्ल्ड क्रिकेट पर राज तो इसे बनाओ अगला कप्तान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rishabh pant and ricky ponting

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने का कारनामा किया है. पोंटिंग की बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता. पोंटिंग ने भारतीय टीम के एक युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं. उनका मानना है कि अगर पंत को भविष्य में टीम का कप्तान बनाया गया, तो टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सकती है.

Ricky Ponting ने ऋषभ पंत के लिए कही ये बात

Ricky Ponting

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने धमदार बल्लेबाजी के दम पर तोड़े ही समय में टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली. वहीं शिखर धवन, पुजारा राहणे और मुरली विजय जैसे बल्लेबाज टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. ये सब धुरंधर बल्लेबाज काफी समय सेटीम से बाहर चल रहे हैं. मगर ऋषभ पंत मौजूदा टीम का हिस्सा है. ऋषभ पंत को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का बड़ा बयान सामने आया है. रिकी पोंटिंग का मानना है कि

"मैंने इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन मुझे लगता है कि वे वास्तव में समान हैं. जब रोहित ने मुंबई की कप्तानी शुरू की तो वह काफी युवा था और उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग शुरू ही किया था. वह शायद 23-24 वर्ष का होगा और ऋषभ की उम्र इतनी ही है.’ पोंटिग का मानना है कि ये दोनों काफी समान हैं. मैं जानता हूं कि ये दोनों अच्छे साथी हैं और वे कप्तानी के बारे में कुछ बातें साझा भी करते होंगे".

'ऋषभ अंतरराष्ट्रीय कप्तान हो सकता है'

Ricky Ponting make unique planing for Players bonding in IPL 2022 Ricky Ponting and Rishabh pant

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक कप्तान का बोलबाला रहा है. भारतीय टीम के सफल कप्तानों की सूची में धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जिताई है. कपिल देव, अजहरुद्दीन, गांगुली और कोहली जैसे तमाम दिग्गजों ने भारतीय टीम को अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को शिखर पर पहुंचाया.

वहीं ऋषभ पंत को भविष्य का कप्तान के तौर पर देखा जाता है. उनके पास अभी काफी टाइम जो लंबे समय तक टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं. फिलहाल पंत के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की कमान है. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि

‘इस तरह आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में इस भूमिका में अनुभव हासिल करने के बाद मुझे कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में ऋषभ अंतरराष्ट्रीय कप्तान हो सकता है. इसमें कोई शक नहीं है.’

Ricky Ponting rishabh pant Ricky Ponting Latest Statement Delhi Capitals 2022