VIDEO: शेन वॉर्न को याद करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए Ricky Ponting, रोते हुए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ricky Ponting Breaks Down in Tears While Giving Emotional Tribute to Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया टीम अभी तक शेन वॉर्न की मौत से नहीं उबर पाई है. अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने साथी खिलाड़ी के निधन के बाद काफी इमोशनल हो गए हैं. एक दौर में दोनों एक साथ ही अपने देश के लिए खेले थे. लेकिन, अचानक से शुक्रवार की शाम जब ये खबर सामने आई कि शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया है तो किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ. पूरी दुनिया में उनके मौत की खबर पर हैरान थे. वहीं अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस पर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

साथी खिलाड़ी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल हुए पूर्व कप्तान

 Ricky Ponting Emotional on Warne Death

दरअसल अपने साथी खिलाड़ी को लेकर अचानक से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान उस वक्त इमोशनल हो गए जब वो सेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दे रहे थे. शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई में इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज का निधन हो गया था. 52 वर्षीय वॉर्न के मौत के पीछे की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. हालांकि थाईलैंड पुलिस अभी इस मामले में उनके दोस्तों से पूछताछ करेगी.

इस बार रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि जब उन्हें अगले दिन सुबह उठने पर वार्न के निधन की खबर मिली तो वह स्तब्ध रह गए और उनके लिए यह स्वीकार करना काफी मुश्किल था कि उनका पूर्व साथी और अच्छा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा. हालांकि ये खबर सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए हैरान करने वाली थी.

मैं ये खबर सुनने बाद स्तब्ध था- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

 Ricky Ponting Breaks Down in Tears While Giving Emotional Tribute to Shane Warne

इस बारे में बात करते हुए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,

'मैं चौंक गया था मुझे लगता है कि शायद बाकी दुनिया की तरह मेरा मतलब है कि जब मैं आज सुबह उठा तो मुझे संदेश मिले. मैं कल रात यह जानकर बिस्तर पर गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है और फिर उस समय का सामना करना पड़ा जो उस समय बिल्कुल वास्तविक नहीं लग रहा था. अब भी शायद ऐसा नहीं लगता कि यह वास्तविक है.'

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान ने उनकी स्पिन गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि वह कभी भी उनसे बेहतर और ज्यादा प्रतिस्पर्धी गेंदबाज के साथ नहीं खेले. इस पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा,

'मेरे करियर के आधे रास्ते में जब हम कोचिंग क्लीनिक और अन्य कुछ भी करने लगे, ऑस्ट्रेलिया का हर युवा बच्चा बोल्ड लेग स्पिनरों में से एक से अधिक बनना चाहता था. वह सबसे महान नहीं तो खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मैंने कभी भी इससे ज्यादा बेहतर और प्रतिस्पर्धी गेंदबाज के साथ नहीं खेला. जिसने स्पिन गेंदबाजी को बदल दिया और क्रांति ला दी.'

वॉर्न के निधन पर पूर्व कप्तान ने किया था ऐसा पोस्ट

 Ricky Ponting post on Shane Warne Death

इससे पहले शनिवार को रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने शेन वॉर्न के निधन पर लिखा था,

'इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं अकादमी में 15 साल का था. उन्होंने मुझे मेरा उपनाम दिया. हम एक दशक से ज्यादा समय तक टीम के साथी रहे. सभी उतार-चढ़ाव को एक साथ झेला. मैं अब तक के सबसे महान गेंदबाज के साथ या उनके खिलाफ खेला हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले किंग. मेरे विचार कीथ, ब्रिजेट, जेसन, ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ हैं.'

Ricky Ponting Shane Warne Shane Warne Death