पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनकी उस पारी को देखने के बाद कई क्रिकेट दिग्गज विराट की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए नजर आए। वहीं इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने विराट की पाकिस्तान के खिलाफ पारी को लेकर जमकर तारीफ की।
Ricky Ponting ने की पाक के खिलाफ विराट की पारी की तारीफ
रविवार यानी 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 16वां मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 160 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज समेत सूर्यकुमार यादव का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। ऐसे में विराट कोहली टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे।
उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ शानदार साझेदारी निभाने के साथ-साथ 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज किंग कोहली की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने विमल कुमार नामक पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए विराट की पारी की खूब तारीफ की। उन्होंने (Ricky Ponting) कहा कि,
"विराट कोहली की तरह एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को और कोई नहीं खेल सकता।"
टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली का बल्ला आ रहा है गरजता हुआ नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजता हुआ नजर आ रहा है। वह लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के चार मुकाबले खेल लिए हैं। इनमें से एक ही मुकाबले में विराट ने अपना विकेट गंवाया है। इसके अलावा वह तीन मैचों में नाबाद रहे हैं। किंग कोहली 200 रनों के साथ अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टी20 विश्वकप में उनके नाम अब 1065 रन दर्ज हो गए हैं।