IND vs NZ Test: Ricky Ponting ने Shreyas Iyer को टेस्ट मैच में दी डेब्यू की बधाई, बोले- 'आप पर गर्व है'

Published - 25 Nov 2021, 10:47 AM

Ricky Ponting congratulates Shreyas Iyer on his Test debut

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के डेब्यू पर बेहद शानदार ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पहली बार अय्यर को टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में डेब्यू का भी मौका दिया गया है. ऐसे में कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उन्हें बधाई दी है.

अय्यर ने टेस्ट फॉर्मेट में किया डेब्यू तो खुश हुए आईपीएल विदेशी कोच

Ricky Ponting congratulates Shreyas Iyer

दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उन्हें अपने ट्विटर हैंडल के जरिए टेस्ट डेब्यू को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को उनकी पहली टेस्ट कैप सौंपी. श्रेयस अय्यर भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि श्रेयस अय्यर कानपुर टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे और फाइनल आज सुनील गावस्कर ने उनके हाथों डेब्यू कैप सौंपकर कई भारतीय फैंस के उम्मीदों को पूरा कर दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस खास पल का एक वीडियो अपने ट्वीट हैंडल पर साझा किया है.

अय्यर को दिल्ली के मुख्य कोच ने दी शुभकामनाएं

Shreyas Iyer

बीसीसीआई की ओर साझा की गई वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा,

'बीते कुछ सालों से आपने जो भी मेहनत की है उसके लिए आप हक़दार हैं और यह तो आपकी अभी शुरुआत है. आप पर गर्व है श्रेयस अय्यर.'

बता दें काफी लंबे समय से अय्यर आईपीएल में पोंटिंग की कोचिंग में खेल रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है. फिलहाल श्रेयस अय्यर के करियर की बात करें तो साल 2017 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. लेकिन, उन्हें टेस्ट कैप हासिल करने के लिए 4 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. 26 साल के इस बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 54 मैचों में 52.18 की औसत से 4592 रन बनाए हैं. इस पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 202* रन रहा है. वहीं अय्यर ने कुल 12 शतक भी जड़े हैं.

Tagged:

shreyas iyer Ricky Ponting IND vs NZ Test Series 2021