MI के खिलाफ पंत बने हार के जिम्मेदार? युवा कप्तान पर कोच रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Published - 22 May 2022, 09:40 AM

Table of Contents
Ricky Ponting: दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को खेले गए निर्णायक मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत की कप्तानी में मिली इस शिकस्त के बाद रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को आयोजित हुए इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर कैपिटल्स के पास प्लेऑफ में जाने का अच्छा मौका था. लेकिन, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से डीसी को हराकर उनके इस सपने को चकनाचूर कर दिया. इस हार के बाद पूरी टीम काफी निराश दिखी और कई लोगों ने हार का ठीकरा ऋषभ पंत के सिर फोड़ा. ऐसे में अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी उन्हें लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पंत को मेरा पूरा समर्थन प्राप्त है- कोच
लीग स्टेज के आखिरी मैच के खत्म होने के बाद कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि वो मैच को हाथों से निकलते हुए देखकर काफी निराश थे. लेकिन, इस दौरान उन्होंने पंत को इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
'वह (पंत) युवा खिलाड़ी हैं और कप्तानी की बारीकियां सीख रहा है. टी20 टीम का कप्तान होना कोई आसान काम नहीं है. खासकर आईपीएल में जो इतना दबाव भरा टूर्नामेंट है और इसमें आप जो भी करते हो, उस हर गतिविधि पर गहरी नजर रखी जाती है. उसे निश्चित रूप से मेरा पूरा समर्थन प्राप्त है.'
मेरे मन में कोई शक नहीं कि पंत अच्छे कप्तान हैं- कोच
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"बिल्कुल, मेरे मन में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पिछले सीजन में भी कप्तान के लिए सही विकल्प थे. श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट लगने के बाद ऋषभ ने टीम के साथ शानदार काम किया."
इतना ही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बातचीत के दौरान ये भी कहा,
"खेल के किसी एक पहलू पर उंगली उठाना हमेशा कठिन होता है. टॉप ऑर्डर में हमारी बल्लेबाजी खराब थी. हम 40 रन पर 4 रन बनाकर आउट हो गए, जो टी20 मैच शुरू करने का सही तरीका नहीं है. खासकर बड़े मैच जिन्हें आपको जीतना है."
हमने खेल को सही तरीके से खत्म नहीं किया
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एमआई के बल्लेबाज टिम डेविड को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा,
"जाहिर है, टिम डेविड ने अच्छा खेला. वह शायद पहली गेंद पर आउट हो गए. लेकिन खेल के ऐसे कई पहलू हैं जिनसे हम निराश होंगे. खिलाड़ियों को इस तरह के खेलों से सीखने की जरूरत है. मैं बहुत दुखी महसूस करता हूं कि खेल हमारे हाथ से निकल गया. हमने आखिरी कुछ ओवरों में मैच को खत्म नहीं किया."
Tagged:
IPL 2022 MI vs DC 69 IPL 2022 Ricky Ponting