"अगर बाबर आजम ..." रिकी पोंटिंग ने बताई वजह, क्यों T20 WC नहीं जीत पाएगा पाकिस्तान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Babar azam Ricky ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाडी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने हाल ही में वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने बताया था की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया उनके इस साल वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन इसी के साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने आज़म के फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही पता था की बाबर (Babar Azam) एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरकर सामने आएंगे. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप ना जीत पाने की भी वजह से पर्दा उठा दिया है.

पाकिस्तान को जीत के लिए करना होगा ये काम

Ricky Ponting

पाकिस्तान इस समय टी20 फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. पिछले साल सेमीफाइनल तक का सफ़र तय करने के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी. हाल ही में पाकिस्तान के टी20 परफॉरमेंस को देखें तो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाडियों और बाबर आजम की कप्तानी में काफी मजबूत नज़र आ रही है.

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया में दूसरा वर्ल्ड कप जीतने का काफी अच्छा मौका है. लेकिन दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लगता है की पाकिस्तान अगर यह इवेंट जीतती है तो कप्तान बाबर को शानदार प्रदर्शन करना होगा.

बाबर के बिना टीम में नहीं है कुछ खास - Ricky Ponting

Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) जीतने की बात करते हुए साफ़ किया है की पाकिस्तान की पूरी टीम बाबर आजम के आस-पास ही टिकी हुई है. अगर बाबर फेल होते हैं, तो वो वर्ल्ड कप जीतना नामुमकिन है लेकिन अगर वो रन बनाते हैं, तो वह कोई भी रिजल्ट बदल भी सकते हैं. उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि अगर पाकिस्तान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, तो उनके कप्तान बाबर आजम का बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. अगर बाबर बल्ले के साथ फेल होते हैं, तो पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगा."

publive-image

उन्होंने बताया की बाबर आजम को वो लम्बे समय से क्रिकेट खेलते हुए देख रहे हैं और उन्हें यह विश्वास था की वो एक दिन बड़े खिलाडी के तौर पर सफल होंगे. पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,

'मैंने कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर को करीब से देखा था और व्यक्तिगत रूप से जाना था, और मैंने उस समय कहा था कि टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, बल्कि वह सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाजी धुरंधर है. मुझे लगता है कि बाबर की बल्लेबाजी पिछले कुछ वर्षों में बहुत ज्यादा बेहतर हुई है.'

ऑस्ट्रेलिया में करना पड़ सकता है संघर्ष

publive-image

पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान की मानें तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) में फ़ास्ट बॉलर्स को ज्यादा मदद मिलती है. स्पिन गेंदबाज़ी में उनता दम दिखाई नही देने की वजह से पाकिस्तानी खिलाडियों को मैच जीतने के लिए रन बनाने होंगे. उनके अनुसार अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छा खेलते हैं, तो टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है. उन्होंने कहा,

 'पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज, बाबर और रिजवान, के साथ-साथ उनके नई गेंद वाले गेंदबाज टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिचें स्पिन गेंदबाज के लिए ज्यादा मददगार नहीं होती, इसलिए वे अपनी टीमों की अधिक मदद नहीं कर पाएंगे, और यहां पाकिस्तान संघर्ष कर सकता है.'

babar azam Ricky Ponting T20 World Cup