ricky-ponting-jacques-kallis-likely-to-replace-gautam-gambhir-in-kkr-as-a-mentor-in ipl 2025

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर IPL 2024 सीजन के लिए केकेआर के मेंटर थे। पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी योजनाओं की स्पष्टता के साथ अहम भूमिका निभाई और नाइट राइडर्स को IPL 2024 सीजन जीतने में मदद की। लेकिन फिर वे टीम इंडिया के हेड कोच बन गए।

सिर्फ गंभीर ही नहीं, बल्कि KKR के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट भी टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन गए, जो पहले कोलकाता से जुड़े थे। ऐसे में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता को अपने कोचिंग रोल में 3 लोगों की जरूरत होगी। इस बीच अब टीम को गंभीर का रिप्लेसमेंट मिल गया है। कौन है ये दिग्गज

KKR को मिला Gautam Gambhir का रिप्लेसमेंट

  • दरअसल, दो महान क्रिकेटरों जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग में से एक नए मेंटर के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने की कतार में हैं।
  • केकेआर (KKR) में गौतम गंभीर की जगह लेने के लिए रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस पर विचार किया जा रहा है।

जैक कैलिस 2 बार कोलकाता को बना चुके हैं चैंपियन

  • बंगाली अखबार संगबाद प्रतिदिन की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के विकल्प की तलाश शुरू हो गई है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि केकेआर (KKR) मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की सहायता के लिए मेंटर की भूमिका के लिए जैक कैलिस से बातचीत कर रहा है।
  • कैलिस को कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में काम करने का पहले से ही अनुभव है। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर केकेआर की 2012 और 2014 आईपीएल विजेता टीमों का हिस्सा थे।
  • आईपीएल 2012 के फाइनल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसकी मदद से कोलकाता ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

रिकी पोंटिंग से भी किया संपर्क

  • खिलाड़ी होने के अलावा कैलिस केकेआर (KKR) के कोचिंग स्टाफ में भी काम कर चुके हैं। उन्हें 2015 में टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था।
  • इस भूमिका के लिए रिकी पोंटिंग से भी संपर्क किया गया था। पोंटिंग को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। आगामी आईपीएल सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के अधिकांश कोचिंग स्टाफ में बदलाव की संभावना है।
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अभिषेक नायर की जगह भरना आसान नहीं होगा, लेकिन उन्हें इस बात से आत्मविश्वास मिलेगा कि टीम अच्छी स्थिति में है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले चमका ये ओपनर बल्लेबाज, मुश्किल समय में फिफ्टी ठोक बचाई अय्यर की लाज