टीम इंडिया से खौफ खाए रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पूरी प्लेइंग-XI बदलने की दी सलाह, बताए अपने पसंदीदा खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ricky Ponting, Team India, australia team , marnus labuschagne , marcus stoinis

Ricky Ponting-Team India: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. लीग मैच खत्म होने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबकि दूसरा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम में बदलाव की मांग की है. उन्होंने भारतीय टीम का उदाहरण देते हुए पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को ऐसी सलाह दे डाली है, जो मान लिया तो फाइनल में टीम पहुंच सकती है.

टीम इंडिया से खौफ खाए Ricky Ponting

Ricky Ponting Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में मध्य क्रम में मार्कस स्टोइनिस की जगह मार्नस लाबुशेन बेहतर विकल्प होंगे. मालूम हो कि शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में ग्लेन मैक्सवेल को आराम देने के कारण कंगारू टीम ने स्टोइनिस और लाबुशेन दोनों को खिलाया था. इस दौरान लाबुशेन ने बेहतरीन खेल दिखाया था.

लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ग्लेन मुसवेल टीम में वापसी करेंगे, इसलिए लाबुशेन या स्टोइनिस में से किसी एक को बाहर करना होना होगा. इस पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मार्नस लाबुशाने को टीम में शामिल करने की वकालत की. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम का उदाहरण देते हुए यह बात कही.

रिकी पोंटिंग ने भारत को लेकर दिया अपनी टीम को खास सुझाव

Ricky Ponting Picks T20 World Cup Winner

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलिया न्यूज चैनल पर टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर का उदाहरण देते हुए कहा,

"मैं लाबुशेन को ही शामिल करता. हमने देखा है कि स्टोइनिस को इस्तेमाल करने से पहले ऑस्ट्रेलिया मिशेल मार्श की गेंदबाजी से ही काम चलाता रहा है. लाबुशेन ने इस टूर्नामेंट में कोई ख़राब प्रदर्शन नहीं किया है. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम बात मध्यक्रम की बल्लेबाजी है जो अभी तक सही नहीं रही है. उन्हें जल्द ही इसका समाधान ढूंढना होगा. अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो 11वें से 40वें ओवर के बीच की समस्या को सुलझाना होगा. इस दौरान हमने काफी विकेट खोये हैं. भारत ने इस दौरान सिर्फ 20 विकेट गंवाए हैं."

मार्नस लाबुशाने ने खींचा सबका ध्यान

आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से सबका ध्यान खींचा था. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो अब तक उनका बल्ले और गेंद दोनों से साधारण प्रदर्शन रहा है, उन्होंने छह मैचों में 21.75 की औसत से 87 रन बनाए हैं, जबकि 35.75 की औसत से चार विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

team india Ricky Ponting Marcus Stoinis Australia team Marnus Labuschagne World Cup 2023