7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी दलील पेश की है। रोहित शर्मा को सलाह देते हुए उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को मौका देना चाहिए। साथ ही उन्होंने वजह भी बताई कि आखिरी क्यों ईशान पर दांव खेला जाना चाहिए। इसके अलावा उनका मानना है कि वह टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
रिकी पोंटिंग चाहते हैं इस भारतीय खिलाड़ी को WTC Final खेलते हुए देखना
आईसीसी रिव्यू में अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर वह रोहित शर्मा की जगह होते तो प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को जगह देते। उनका मानना है कि ईशान टेस्ट क्रिकेट में एक्स फैक्टर प्रदान कर सकते हैं। पोंटिंग ने कहा,
"मैं ईशान को चुनूंगा। यदि आप विश्व चैंपियन बनना चाहते हैं तो आपको मैच जीतना होगा। इसलिए छठा दिन (रिज़र्व डे) रखा गया है, ताकि दोनों टीमों को परिणाम का अच्छा मौका देने की कोशिश की जा सके। अगर मैच इस मैच में उनकी जगह होता तो मैं ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करता। मुझे लगता है कि वह एक्स फैक्टर प्रदर करता है। जिसकी आपको टेस्ट क्रिकेट में काफी जरूरत होती है।"
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
वह हाई स्कोरिंग रन रेट प्रदान कर सकता है: रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन जगह देने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि,
"जाहिर है अगर ऋषभ पंत फिट होते तो वो खेलते और भारत के लिए एक्स फैक्टर प्रदान करते, लेकिन वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। किशन दस्तानों के साथ अच्छा काम करेंगे। वह हाई स्कोरिंग रन रेट प्रदान कर सकते हैं। जो टेस्ट मैच में जीत के लिए प्रयास करने और जोर लगाने के लिए जरूरी हो सकता है।"
गौरतलब यह है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के पास प्लेइंग इलेवन केएस भरत और ईशान किशन का विकल्प है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी। फिलहाल पोंटिग के बयान पर एक बार गौर भी किया जाए तो ईशान किशन ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।
जबकि केएस भरत टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर चुके हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव भी है। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच के बयान से तो साफ जाहिर होता है कि वो टीम इंडिया को WTC फाइनल का चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं।