दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान (DC vs RR) के बीच चंद घंटे में शुरू होने वाले मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है और फ्रेंचाइजी को एक और बड़ा झटका लगा है. पिछले कई दिनों से इस टीम पर कोरोना का कहर मंडरा रहा है और हर दिन पॉजिटिव होने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की फैमिली भी इस कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है. मैच से घंटेभर पहले ये जानकारी सामने आई है.
Ricky Ponting के परिवार वाले हुए कोरोना से संक्रमित
हाल में आ रही मीडिया खबरों की माने तो रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) के परिवार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में वो डगआउट का हिस्सा नहीं होंगे. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी में लगातार कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है.
हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवारवालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और यहां पर उनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है. खबरों की माने तो इससे पहले 2 बार हेड कोच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि वो अभी 5 दिन आइसोलेशन में ही रहेंगे.
वानखेड़े स्टेडियम में नहीं मौजूद होंगे दिल्ली के हेड कोच
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के आइसोलेट होने की वजह ये भी है कि अपने करीबियों के संपर्क में थे. इसलिए, डीसी के मुख्य कोच 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ही देर में शुरू होने वाले मैच के लिए मैदान पर मौजूद नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने मौजूदा हालात को देखते हुए कोच और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल में पाए गए अब तक पॉजिटिव सदस्यों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. टीम सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही रिकी पोंटिंग भी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दिखाई देंगे.