रिकी पोंटिंग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो तोड़ सकता है उनके सभी रिकॉर्ड

Published - 27 Nov 2017, 05:22 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने टीम के लिए पहली बार में शानदार शतक लगाया था.जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने न केवल मैच में वापसी की, बल्कि मैच में भी जीत हासिल की.

स्मिथ के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उनका मानना है कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं.

वो मुझसे भी आगे निकल सकता है

पोंटिंग ने स्मिथ को लेकर भविष्यवाणी करते है कि," उसने सिर्फ 56 टेस्ट मैच में ही 21 शतक लगा दिए है. वो इस समय सही रास्ते पर है. मैंने उसे बेहद करीब से देखा है. वो अपनी टीम की कमान आगे संभालना चाहता है. वो इस दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी बनाना चाहता है. उसके पास हर वो तकनीकी है,जिससे वो दुनिया के सबसे अटैक के सामने भी अच्छा कर सकता हैं. अगर वो इसी तरह से चलता रहा तो इसमें कोई भी शक नही है कि वो मुझसे भी आगे निकल सकता हैं."

वो सचिन और कैलिस से आगे निकल सकता है

पोंटिंग का मानना है कि स्मिथ एक दिन सचिन और कैलिस से आगे निकल सकता है. उन्होंने कहा कि," उन्होंने 15000 और 13000 रन बनाए है, लेकिन उन्होंने 150 से ज्यादा मैच खेले है, वही सचिन ने 200 टेस्ट खेले है तब जाके वो ये मुकाम हासिल कर सके है. जबकि स्मिथ ने अभी सिर्फ 50 टेस्ट मैच खेले है."

हम सब जानते थे उनमे प्रतिभा है

स्मिथ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब जानते थे कि," उसने काफी ज्यादा प्रतिभा हैं, क्योंकि वो हर चीज़ को अलग तरह से करने की कोशिश करता था. जब भी वो नेट में जाता था, तो अगर आप उससे पुल शॉट मारने को कहते थे तो स्ट्रैट शॉट लगाता था. वो एक अलग तरह का खिलाड़ी था. वो उसी प्रतिभा की वजह से आगे आ पाए."