25 साल का बल्लेबाज भारत को जिताएगा WTC फाइनल, Ricky Ponting ने की बड़ी भविष्यवाणी,

आईपीएल 2023 का अगाज़ 31 मार्च से होने वाला है. चेन्नई और गुजरात सीज़न का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेलते हुए नज़र आने वाली है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दम खम दिखाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच दिल्ला कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आने वाले WTC फाइनल को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने युवा भारतीय खिलाड़ी की पैरवी करते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में जगह देने की सलाह दी है.

WTC में इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

PTI1 27 2020 000238A

रिकी पोंटिंग ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा की अगर मैं चयनकर्ता होता तो WTC फाइनल के लिए सरफराज़ खान को ज़रूर चुनता. मुझे लगता है कि भारत के खिलाड़ी ज्यादा क्रेकेट खेल रहे हैं. भारत को इसमे थोड़ा संतुलन बनाना चाहिए. उमेश, बुमराह, शमी को अगर WTC के लिए चुना जाता है तो बीसीसीआई को इन खिलाड़ियों को अराम देना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं लिया उनमे से स्मिथ और मिशेल स्टार्क हैं.

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी पर भी दिया बयान

ricky ponting twitter

इंटरव्यू में आगे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दिल्ली कैपिटल्स को लेकर भी चर्चा करते नज़र आएं. उन्होंने कहा कि ये सीज़न कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. लेकिन उनकी जगह कोई भी खिलाड़ी नहीं ले सकता. पंत की गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने का एक बढ़िया मौका है.वह अपनी छाप बड़े मंच पर छोड़ सकते हैं.

सरफराज़ और पृथ्वी पर भी जताया भरोसा

421434 01 02 898133 1601987097

वहीं इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज़ खान और पृथ्वी शॉ को लेकर भी उन्होंने कहा कि ये आईपीएल पूरी तरह से पृथ्वी के लिए रहने वाला है. पृथ्वी इस बार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जब आप कड़ी मेहनत करते हो इसका नतीजा भी आपको मिलता है. वहीं कोच ने सरफराज़ खान को लेकर कहा कि पंत की गैरमौजूदगी में हम उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में देख सकते हैं. सरफराज़ ने इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रर्दशन किया है.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: 2011 विश्वकप से जुड़े पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ खतरनाक हादसा, गंभीर हालत में हुए ICU में भर्ती