New Update
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स इस बार ऋषभ पंत की अगुवाई में भाग ले रही है. आईपीएल 2023 में टीम ने उनकी गैरमौजूदगी में हिस्सा लिया था और खराब प्रदर्शन किया था. हालांकि इस बार दिल्ली को पंत से खासा उम्मीदे हैं. लेकिन अब तक खेले गए 4 मैच में दिल्ली केवल 1 ही मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही है.
वहीं अब तक खेले गए 4 मैच में पंत ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में रनों का अंबार लगाने वाले एक खिलाड़ी को मौका दिया. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी का करियर 4 आईपीएल (IPL 2024) मैच खेलने के बाद बर्बाद हो जाएगा. इस बल्लेबाज़ को मजबूरन संन्यास का ऐलान भी करना पड़ा सकता है.
IPL 2024 में मिला मौका
- हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुरुआत दो मैच का हिस्सा बने रिकी भुई (Ricky Bhui) की, जिन्होंने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया.
- दिल्ली कैपिटल्स को घरेलू क्रिकेट में शानादार प्रदर्शन करने के बाद भुई से खासा उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने दोनों ही मैच में निराश किया. पहले मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच वे गोल्डन डक का शिकार हुए.
- अब ऐसा माना जा रहा है कि भुई को आईपीएल 2024 में मौका नहीं मिलेगा और उन्हें आखिरकार संन्यास लेना पड़ सकता है.
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में लगाया रनों का अंबार
- आंध्र प्रदेश के रहने वाले रिकी भुई हर साल रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाते हैं. इस सीज़न भी उन्होंने अपने बल्ले से आग उगला. लेकिन बारी जब आईपीएल में रन बनाने की आई तो उनका फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला.
- उन्होंने इस सीज़न 8 मैच की 13 पारियों में 75.16 की शानदार औसत के साथ 902 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया.
साल 2018 में भी मिला था मौका
- रिकी भुई को आईपीएल 2018 (IPL 2018) में भी एक मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन वे इस मौके को भी नहीं भुना सके. उन्होंने खेले गए 1 मैच में 2 रन बनाए थे.
- वहीं साल 2019 में भी उन्हें एक मुकाबले में मौका मिला. उन्होंने इस मैच में भी निराश किया और केवल 7 रनों की पारी खेली. अब 4 साल बाद फिर उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024)में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इस मौके को भी गंवा दिया.
- भुई ने अब तक आईपीएल करियर में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2.50 की खराब औसत के साथ केवल 10 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने आईपीएल में अब-तक एक भी चौका या छक्का नहीं जड़ा है.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन