हार्दिक पांड्या और मैक्सवेल में कौन है बेहतर आलराउंडर? रिकी पोंटिग ने किया खुलासा

Published - 23 Sep 2022, 07:24 AM

हार्दिक पांड्या और मैक्सवेल में कौन है बेहतर आलराउंडर? रिकी पोंटिग ने किया खुलासा

Ricky Ponting: भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. एक ओर पांड्या ने धमाकेदार वापसी करते हुए आईपीएल में ट्राफी पर कब्ज़ा किया वहीं मैक्सवेल ने भी कई मौकों पर टीम को जीत दिलवाई. दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक जैसी भूमिका निभाते हैं और अब दोनों की तुलना करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दोनों में से बेहतरीन खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है.

मैक्सवेल या हार्दिक कौन है बेहतर फिनिशर

Ricky Ponting

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने हार्दिक पांड्या और ग्लेन मैक्सवेल की तुलना करते हुए दोनों में से बेहतरीन खिलाड़ी को चुनने के सवाल पर भी अपनी राय दी है. रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर बातचीत करते हुए अपनी राय रखी. दरअसल वह हार्दिक और मैक्सवेल में से एक बेहतर ऑलराउंडर का चुनाव नहीं कर सके हैं. उन्होंने कहा,

"बीते कुछ महीने शायद हार्दिक के करियर के सबसे बेहतर महीने थे. मुझे लगता है कि हार्दिक गेंद के साथ ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं. वह बैट के साथ भी प्रभावित कर सकते हैं. मैक्सवेल टी-20 क्रिकेट में काफी नीचे बल्लेबाज़ी करता है. लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया (टी-20 वर्ल्ड) में वह हार्दिक से ज्यादा रन बनाएगा. हार्दिक मैक्सवेल से ज्यादा विकेट लेंगे. मैं इसे ड्रॉ रखना चाहूंगा."

हार्दिक ने जमाया अर्धशतक तो मैक्सवेल रहे फ्लॉप

Hardik Pandya-Raj Angad Bawa

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज में दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए आलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही जीत हासिल की हो लेकिन हार्दिक का बल्ला विपक्षी गेंदबाज़ों पर खूब गरजा था. उन्होंने 30 गेंदों पर 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

वहीं अगर मैक्सवेल की बात करें तो वो 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. आज यानी की 23 सितम्बर को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबान भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा जिसमें भारत के लिए जीत बेहद ही जरूरी होगी.

Tagged:

hardik pandya ind vs aus Ricky Ponting IND vs AUS 2022 Glenn Maxwell