"सूर्या T20 में नंबर-1 बल्लेबाज है", खुद अपनी कुटाई के बाद इस गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव को माना बेस्ट, तारीफ में कह दी ऐसी बातें

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Suryakumar Yadav Praised by Kane Richardson

टी विश्व कप 2022 की तैयारियों के बीच भारतीय टीम ने आज यानि 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला वार्म अप मुकाबला खेला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और लोकेश राहुल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पहली इनिंग खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई  तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने भारत के हरफनमौला बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आईए जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के फैन हुए रिचर्डसन

Incredible Shot By Suryakumar Yadav Against Pat Cummins In T20 World Cup 2022 Warmup Match in Hindi - सूर्यकुमार यादव ने पैट कमिंस की गेंद जड़ा बेहतरीन छक्का, देखकर ICC ने तारीफ

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों एक अलग ही रंग में नज़र आ रहे हैं। आईसीसी की ताजा टी20 रैकिंग में इस समय वो दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रैकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं। सूर्यकुमार को इस समय आईसीसी की टी20 में रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए महज कुछ ही कदम दूर हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहद शानदार पारी खेली। सोशल मीडिया पर एक ट्विट वायरल हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन उनकी ताऱीफ करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने मिड ब्रेक के दैरान कहा कि, "सूर्यकुमार यादव शायद इस समय T20 में सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।"

ऐसी रही सूर्यकुमार की आतिशी पारी

publive-image

भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल खेला। इस पारी की खास बात ये रही कि भारत के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) ने एक बार बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज राहुल की शानदार शुरूआत के बाद भारत एक मजबूत स्थिति में पहुंच गया था। लेकिन रोहित के सस्ते में आउट होने के बाद पारी लडखडा गई और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके।

लेकिन उसके बाद मैदान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफान से विपक्षी गेंदबाजो की धज्जियां उड़ गई। उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दौरान 6 चौके और 1 आसमानी छक्का भी देखने को मिला। उनकी दमदार पारी की बदौलत भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था।

केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

वीडियो- KL Rahul ने मार्कस स्टॉयनिस के ओवर में खेले एक से बढ़कर एक शॉट | CricketCountry.com हिन्दी

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 78 रनो की शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि राहुल अपनी अर्धशतकीय पारी को आगे बढ़ा नहीं पाए और मैक्सवेल की गेंद पर एगर के हाथों में कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले राहुल ने 33 गेंदों में 57 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनकी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। अपना विकेट गंवाने से पहले उन्होंने भारत के बड़े स्कोर की नींव तय कर दी थी।

india cricket team steve smith Suryakumar Yadav IND vs AUS 2022