WTC Final 2023 से पहले टीम इंडिया को लगी पनौती, इस शख्स की वजह से किसी हालत में भारत नहीं जीतेगा ICC ट्रॉफी

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final 2023) खेला जाएगा। इंग्लैंड का द ओवल ग्राउंड (The Oval) इस भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है। वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, सोमवार को आईसीसी ने इस मुकाबले के अंपायरों का खुलासा कर दिया है। इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अम्पायरिंग करेंगे।

WTC Final 2023 का अंपायर भारत के लिए हुआ अनलकी साबित

WTC Final 2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए अंपायर घोषित किया है। इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, रिचर्ड केटलब्रॉ अंपायर के तौर पर भारत के लिए अनलकी साबित हुए हैं।

क्योंकि जब भी रिचर्ड ने आईसीसी ट्रॉफी के नॉकआउट या फाइनल मैच में अंपायरिंग की है तो टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में केटलब्रॉ अंपायर थे और इन सब में ही भारत ने शिकस्त का मुंह देखा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

7 जून से होगी WTC Final 2023 की शुरुआत

IND vs AUS: WTC Final 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। लंदन के द ओवल स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। जहां भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा है, तो वहीं कंगारू टीम ने पहली बार इसमें जगह बनाई है। हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतकर सालों बाद आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। बता दें कि 12 जून को रिज़र्व डे के तौर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक