WPL 2023: ऋचा घोष के लिए RCB ने नहीं की पैसों की परवाह, अंबानी के अरमानों पर पानी फेरते हुए खाली कर दिया पर्स
Published - 13 Feb 2023, 11:17 AM

Richa Ghosh: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में विमेंस आईपीएल 2023 के ऑक्शन का आयोजन किया गया है। 2:30 से शुरू हुई इस नीलामी में अब तक कई बोलियां लग चुकी हैं। स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी जमीन आसमान एक करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच कई फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को टीम में शामिल करने की होड़ में थी। मगर आखिर में बाजी आरसीबी ने मार ली।
Richa Ghosh को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच हुई बीडिंग वॉर
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन शुरू होने से पहले टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) करोड़पति बनने की दावेदार मानी जा रही थी। पिछले कुछ समय में ऋचा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबको खासा प्रभावित किया है। इसी वजह से ये कहा जा रहा था कि भारतीय महिला टीम की इस खिलाड़ी पर कोई ना कोई टीम बड़ा दांव जरूर खेलेगी। मुंबई में हुई नीलामी में इस खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने के लिए कई टीमों के बीच बीडिंग वॉर चली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस जंग की शुरुआत की, लेकिन आखिरी में 1.90 करोड़ रुपए देकर आरसीबी इसे जीत गई।
Richa Ghosh का रहा है शानदार प्रदर्शन
50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरी ऋचा (Richa Ghosh) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने टीम के लिए कई मुकाबले जीते हैं। वहीं, हाल ही में 12 फरवरी को ताबड़तोड़ पारी खेल टी20 वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त दी है। इस खिलाड़ी के पास छक्के-चौके जदनने की क्षमता है। उन्होंने 50 मैचों खेलते हुए 134.25 के स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं। ऋचा का नाम विकेटकीपर के सेट-1 में शामिल है। उनका नाम पांचवीं लिस्ट में लिया जाएगा
बेस प्राइस- 50 लाख
मिलने वाली राशि- 1.90 करोड़
खरीदने वाली टीम- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर