Richa Ghosh: हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए टी20 और वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने कीवी टीम के खिलाफ हुए मुकाबलों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अपने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। एक इंटरव्यू में जब ऋचा से पूछा गया कि वह किसे अपना रोल मॉडल मानती हैं, तो उन्होंने एमएस धोनी का नाम लिया।
कौन है धाकड़ बल्लेबाज Richa Ghosh?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड दौरे का अंत जीत से किया, लेकिन उसे 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार मिली है। भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ एक टी20 और 4 वनडे मुकाबले खेले जिसमे उसे सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई। लेकिन इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने अपना बहुत ही शानदार परफॉरमेंस दिखाया।
बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली ऋचा घोष ने अभी तक भारत के लिए 7 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है। घोष ने वनडे मुकाबले में अपने नाम 222 रन किए और अगर टी20 मुकाबले की बात की जाए तो उन्होंने टी20 मुकाबले में 180 रन दर्ज किए है। ऋचा न अपना पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में सितंबर 21 को खेला था।
उस मुकाबले में ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बेहद कम समय में ऋचा ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेल चुकी हैं। ऋचा ने हाल में न्यूजीलैंड दौरे पर 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो महिला वनडे अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज पचासा है।
एमएस धोनी को मानती हैं अपनी प्रेरणा
She raced to a record half-century in the 4th WODI against New Zealand & has now won high praise from #TeamIndia captain @M_Raj03 👍 👏
Here's @13richaghosh speaking on her remarkable feat ahead of the 5th #NZWvINDW WODI 🎥🔽 https://t.co/ARYVfRsAUt pic.twitter.com/jFdVE20KyI
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 23, 2022
ऋचा घोष (Richa Ghosh) का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। जिसमें 18 वर्षीय इस प्रतिभावान क्रिकेटर का इंटरव्यू कप्तान मिताली राज ले रही हैं। मिताली ने जब ऋचा से पूछा कि वह किसे अपनी प्ररेणा मानती हैं, तो इस पर इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी प्रेरणा मानती है। युवा बल्लेबाज ने कहा,
"पहले मैं अपने पापा को फॉलो करती थी। मैंने शुरुआत पापा के साथ ही खेलकर किया था। वह भी पहले खेलते थे. उसके बाद जब मैंने धीरे-धीरे इंडिया का मैच देखना शुरू किया, तो मैं उनके पावर हिटिंग से ज्यादा प्रभावित हुई। उसके बाद से मैंने धोनी को फॉलो करना शुरू किया।"