रविवार को भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने अपनी तूफानी पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत नहीं दर्ज कर सकी। ऐसे में मैच ख़त्म हो जाने के बाद ऋचा घोष (Richa Ghosh) रोती हुई नज़र आईं।
मैच गंवा देने के बाद भावुक हुई Richa Ghosh
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मांधना सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद एलिसा पैरी ने पारी को संभाला और 49 रन की जुझारू पारी खेली। तानिया कंवर ने उन्हें रन आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बैकफुट पर धकेला।
हालांकि, ऋचा घोष (Richa Ghosh) संकटमोचक बनकर सामने आईं और उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। छक्के-चौकों बरसाते हुए उन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत के करीब ले आई। लेकिन अंतिम गेंदबाज पर जब आरसीबी को जीत के लिए दो रन की दरकार थी, तब शेफाली वर्मा ने ऋचा घोष को रन आउट कर दिया। इसके चलते टीम को एक रन से मैच गंवाना पड़ा। बैंगलोर के मैच हारने के बाद ऋचा घोष काफी भावुक हो गईं और रोती नजर आईं।
TAKE A BOW, RICHA GHOSH.... YOU ABSOLUTE SUPERSTAR!!! #WPL2024 pic.twitter.com/YtiYOxwmIn
— women in blue forever (@imsachin171) March 10, 2024
Another Classic in #TATAWPL @DelhiCapitals win the match by 1 RUN! They jump to the top of points table 🔝
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2024
Scoreboard 💻 📱 https://t.co/b7pHKEKqiN#DCvRCB pic.twitter.com/znJ27EhXS6
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
जेमिमा रोड्रिग्स ने दी Richa Ghosh को सांत्वना
ऋचा घोष (Richa Ghosh) के अलावा श्रेयंका पाटिल भी भावुक दिखी। जब ऋचा घोष रो रही थीं तो दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान मेग लेनिंग उन्हें सांत्वना देती नजर आई। वहीं, अब इस किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात की जाए मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 181 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 180 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। इस दौरान ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां