टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI ने ढूंढ निकाला श्रेयस अय्यर का तगड़ा रिप्लेसमेंट, IPL 2024 खत्म होते ही करेगा डेब्यू

Published - 02 Apr 2024, 10:03 AM

Riayan parag may get a chance in team india for T20-world cup 2024 in place of Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की सीरीज़ के शुरुआती दो मैच में खराब प्रदर्शन किया. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था. अब उनका बल्ला आईपीएल 2024 में भी खामोश है. ऐसे में उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि बोर्ड ने उनकी जगह पर एक रिप्लेसमेंट तैयार कर लिया है.

Shreyas Iyer की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल

  • टी-20 विश्व कप 2024 के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह पर रियान पराग (Riyan Parag) को मौका मिल सकता है. रियान पराग इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
  • अब तक खेले गए 3 मैच में पराग का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला है. उन्होंने अब तक 185 की औसत के साथ रन बनाया है.
  • पराग आईपीएल 2024 से पहले लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा रहे थे. हालांकि अब उनका बल्ला आईपीएल 2024 में रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

IPL 2024 में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

  • रियान पराग ने अब तक आईपीएल में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया है. खास बात ये है कि वे 2 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया, जब उन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 54 रन बनाए. आने वाले मैच में अगर उनका प्रदर्शन ऐसा रहता है तो वे भारतीय टीम में विश्व कप 2024 के लिए नज़र आ सकते हैं.

आईपीएल 2023 में हुए थे फ्लॉप

  • रियान पराग ने आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने खेले गए 7 मैच में 13 की औसत के साथ केवल 78 रन जोड़े थे.
  • हालांकि आईपीएल 2024 में अब तक वे खेले गए 3 मैच में 181 की औसत के साथ 181 रन बना चुके हैं. पराग इस सीजन खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे.
  • उन्होंने 10 मैच में 85 की औसत के साथ 510 रनों ठोके थे. इसके बाद से उनका बल्ला शांत नहीं हुआ है बल्कि हर मंच पर बोल रहा है. ऐसे में वे अय्यर की जगह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर

Tagged:

team india shreyas iyer IPL 2024 T20 World Cup 2024 Riyan Parag