संन्यास ही बचा है इस दिग्गज खिलाड़ी के पास आखिरी रास्ता, Team India पर बन चुका है बोझ

Published - 03 Nov 2024, 07:03 AM

kohli

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट गंवाने के बाद आखिरी टेस्ट में भी भारत ही हालत कुछ इसी प्रकार की दिखी। इसी बीच टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट करियर के उस पड़ाव पर पहुंचा दिया है, जहां उनपर संन्यास लेने का दवाब आ गया है।

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीनों टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज फ्लॉप शो देखने को मिला। हालांकि उनके ये संघर्ष इस सीरीज में ही देखने को नहीं मिला। पिछले 5 सालों से टेस्ट क्रिकेट में ये बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी?

यह भी पढ़ेंः 3 कारण क्यों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Sarfaraz Khan को चुनकर हुई गलती, शतक तो दूर 50 रन बनाना होगा मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला इस खिलाड़ी का बल्ला

kohli

विराट कोहली भले ही इस होम सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में शामिल हो लेकिन पिछले 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से 99 रन निकले। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कोहली ने 0, 70, 1, 17, 4 और 1 रनों की पारी के साथ कुल 93 रन ही बनाए। 2024 में होम सीजन में उनकी औसत भी 23.16 की रही।

2020 के बाद से टेस्ट में केवल 2 शतक

kohli

2020 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का बॉल उनसे रूठ सा गया है। पिछले 5 सालों में उनके बल्ले से 2 ही शतकीय पारी देखने को मिली। ये 2 शतक भी उन्होंने 2023 में बनाए थे। उन्हें इस शतक के लिए 1204 दिनों का इंतजार करना पड़ा था। उससे पहले उनके बल्ले से एक भी शकतीय पारी देखने को नहीं मिली। 2024 में भी कोहली टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

Border Gavaskar Trophy में Team India के लिए Virat Kohli का फॉर्म में आना जरूरी

kohli

टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के बाद 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उन्ही के घर में भिड़ेगी। विराट कोहली के लिए उनके टेस्ट करियर का ये आखिरी ऑसट्रेलियाई दौरा होगा। इसके अलावा ये दौरा टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के रास्ते को तय करेगा। ऐसे में विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म में आना जरूरी होगा। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी फ्लॉप रहते हैं तो कोहली के टेस्ट करियर की ये आखी सीरीज साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः इस विदेशी खिलाड़ी पर RTM का इस्तेमाल करेगी CSK, आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ही कर लिया तय

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ team india