Team India: क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी को एक न एक दिन संन्यास लेना ही पड़ता है. संन्यास के साथ ही उस खिलाड़ी का वर्षों पुराना क्रिकेट करियर समाप्त हो जाता है. कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो संन्यास के बाद कभी भी फिल्ड पर नहीं दिखते लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो कई बार संन्यास तोड़कर मैदान पर वापसी करते हैं. इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. अब टीम इंडिया (Team India) का एक क्रिकेटर भी इसी राह पर चल पड़ा है.
संन्यास के बाद वापसी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. IPL 2023 के बाद उन्होंने इस लीग से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी. IPL से संन्यास के बाद रायडू सीपीएल में कुछ मैचों के लिए दिखे थे लेकिन जल्द ही उन्होंने इस लीग से निजी कारण का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद उनका क्रिकेट करियर समाप्त माना जा रहा था लेकिन अब उन्होंने आईएलटी20 लीग खेलने की घोषणा की है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से आईएलटी20 (ILT20) लीग खेलने की घोषणा की.उन्होंने लिखा कि, 'मैं अंबाती रायडू आगामी आईएलटी 20 लीग में मुंबई इंडियंस (MI Emirates) का प्रतिनिधित्व करुंगा जो 20 जनवरी 2024 से शुरु हो रही है. इस वजह से मैं राजनीति से फिलहाल दूर हो रहा हूँ जो प्रोफेशनल क्रिकेट की मांग है.'
I Ambati Rayudu will be representing the Mumbai Indians in the upcoming ILt20 from jan 20th in Dubai. Which requires me to be politically non affiliated whilst playing professional sport.
— ATR (@RayuduAmbati) January 7, 2024
1 सप्ताह के अंदर बदला फैसला
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के IPL से संन्यास के बाद से ही राजनीति में आने की चर्चा थी. 28 दिसंबर को उन्होंने आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन की थी लेकिन इसके ठीक 8 दिन बाद यानी 6 जनवरी को उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट के माध्यम से बताया था कि वे किसी कारणवश कुछ समय के लिए राजनीति से दूर हो रहे हैं. ILT20 लीग में खेलने की सूचना के साथ ही उस कारण का पता चल गया है.
This is to inform everyone that I have decided to quit the YSRCP Party and stay out of politics for a little while. Further action will be conveyed in due course of time.
— ATR (@RayuduAmbati) January 6, 2024
Thank You.
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने बना लिया मन, 35 साल के इस खिलाड़ी को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, जिता चुका है ICC ट्रॉफी
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6… रणजी ट्रॉफी में आया रियान पराग का तूफान, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 155 रन