IPL 2024 में विराट कोहली को करोड़ों का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, RCB ने मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Published - 05 Jan 2024, 09:52 AM

RCB के 8वें नंबर के गेंदबाज ने रणजी में बल्ले से खेली रनों की होली, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक...

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की बड़ी टीमों में से एक मानी जाती है. इस टीम की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसकी वजह विराट कोहली हैं जो पहले सीजन से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं. लेकिन टीम का ये दुर्भाग्य है कि अबतक के 16 सीजन में 3 बार फाइनल खेलने के बावजूद वो एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले भी टीम ने एक ऐसा फैसला किया जो उसे भारी पड़ सकता है.

RCB को भारी पड़ सकता है ये फैसला

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

19 दिसंबर 2023 को आईपीएल 2024 के लिए दुबई में नीलामी में हुई थी. नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाडि़यों की रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी रिटेन किया है. बैंगलोर के लिए कार्तिक को रिटने करने का फैसला भारी पड़ सकता है.

पिछले सीजन रहा था शर्मनाक प्रदर्शन

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

IPL 2023 में आरसीबी (RCB) अगर टॉप 4 में नहीं पहुँच सकी तो इसकी बड़ी वजह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज का पिछले साल बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और टीम के सर्वाधिक फ्लॉप खिलाड़ी साबित हुए थे. 16 वें सीजन में कार्तिक ने 13 मैचों की 13 पारियों में 11.67 के औसत से महज 140 रन बनाए थे. उनकी खराब फॉर्म की वजह से टीम को कई मैचों में नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. अनुज रावत जैसे युवा खिलाड़ी के होते हुए माना जा रहा था कि इस प्रदर्शन के बाद टीम 38 साल के कार्तिक को रिलीज कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

IPL 2022 में आरसीबी से जुड़े

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) IPL 2022 में आरसीबी (RCB) से जुड़े थे. टीम ने उन्हें 5.50 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. 2022 में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 55 की औसत से 330 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 रहा था लेकिन IPL 2023 में वे फ्लॉप रहे थे. देखना होगा आगामी सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. बता दें कि कार्तिक 242 IPL मैचों की 221 पारियों में 20 अर्धशतक लगाते हुए 4516 रन बना चुके हैं. बैंगलोर से पहले वे कोलकाता , दिल्ली, पंजाब, मुंबई और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से मचा रहा कोहराम, 3 पारी में झटके 17 विकेट

ये भी पढ़ें- 25 साल के इस खिलाड़ी ने अगरकर से लिया पंगा, अब भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास, कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Tagged:

IPL 2024 Dinesh Karthik RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.