World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज को दोनों टीमों के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी के रुप में देखा जा रहा है. विश्व कप में भी इन दोनों टीमों का पहला मैच भी एक 8 अक्टूबर को एक दूसरे के साथ ही है. इसलिए भी वनडे सीरीज का बड़ा महत्व है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक ऐसी गलती कर दी है जिसका बड़ा खामियाजा टीम इंडिया को विश्व कप में उठाना पड़ सकता है.
Rahul Dravid की ये गलती पड़ेगी भारी
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहले दो वनडे मैचों के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ साथ हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव कोे आराम दिया है. लेकिन ये आराम टीम के लिए हराम हो सकता है. दरअसल, विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जाने से पहले खिलाड़ियों को लिए अभ्यास बहुत जरुरी होता है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी इसी लिए आयोजित की गई है लेकिन पहले दो मैचों में नहीं खेलने के कारण रोहित और विराट को अभ्यास नहीं मिलेगा. इसका असर आगामी मैचों में उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा.
वेस्टइंडीज दौरे पर भी दिया आराम
जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भी राहुल द्रविड़ ने दूसरे और तीसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दे दिया था. इसका परिणाम भारत को वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम से हार के रुप में उठाना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच तो टीम इंडिया ने जीत लिया है लेकिन अगले मैचों में और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इस आराम का परिणाम क्या होता है इसपर हमारी नजर रहेगी.
बेहद अहम है रोहित और विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी अहम हैं. रोहित पर जहां टीम को बेहतर शुरुआत देने की जिम्मेदारी है वहीं विराट कोहली को पारी संवारने और फिनिश करने की भूमिका निभानी है. हाल में वनडे में 10,000 रन पूरा करने वाले रोहित शर्मा और 13,000 रन पूरा करने वाले कोहली लंबे समय से ये काम करते रहे हैं.
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि दोनों दिग्गज फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. रोहित ने अपने पिछले 10 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं वहीं विराट कोहली ने अपनी पिछली 7 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, 218 वनडे मैच खेलने वाला अचानक हुआ अलग
ये भी पढ़ें- एक साथ 11 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, अगरकर-रोहित से परेशान होकर इस मुल्क का किया रुख