ICC का बड़ा ऐलान, अब 5 नहीं बल्कि 6 दिन खेला जाएगा WTC फाइनल, इस वजह से लिया गया बड़ा फ़ैसला

Published - 10 Jun 2023, 02:02 PM

ICC का बड़ा ऐलान, अब 5 नहीं बल्कि 6 दिन खेला जाएगा WTC Final, इस वजह से लिया गया बड़ा फ़ैसला

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का फाइनल मैच (WTC Final) खेला जा रहा है। 7 जून से लंदन के द ओवल ग्राउंड पर यह भिड़ंत शुरू हुई। पहले दिन से ही इस मुकाबले में कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

इसी बीच लंदन के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वेदर फोरकास्ट के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक 11 जून को मुकाबला (WTC Final) बारिश से प्रभावित हो सकता है। ऐसे में इस स्थिति से उभरने के लिए आईसीसी ने रिज़र्व डे रखा है। तो चलिए जानते हैं कि रिज़र्व डे का उपयोग कब और कैसे होगा?

ऐसे होगा WTC Final के रिज़र्व डे का इस्तेमाल

WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के फाइनल मैच (WTC Final) के चार दिन का खेल हो चुका है। अब तक यह मुकाबला बिना किसी रुकावट के खेला गया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि पांचवें दिन का खेल बारिश से प्रभावित हो सकता है। अगर बारिश की वजह से भिड़ंत में अड़चन आ जाती है तो मैच रिज़र्व डे के लिए टल जाएगा।

हालांकि, इसका प्रयोग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियम के मुताबिक किया जाएगा। दरअसल, आईसीसी ने पुष्टि की है कि रिजर्व डे (सोमवार) केवल तभी लागू होगा जब पांचवें दिन यानी 11 जून का खेल बारिश के कारण 1 घंटे से अधिक प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी

WTC Final 2023

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। चार दिन के खेल तक कंगारू खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच पर अपनी पकड़ बनाई रखी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। लिहाजा, भारत को जीत के लिए अब 444 रन बनाने हैं।

यह भी पढ़ें: WTC Final में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

Tagged:

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Rohit Sharma ind vs aus