Reports: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया सीरीज होगी उनकी अंतिम

Published - 27 Aug 2025, 02:27 PM | Updated - 27 Aug 2025, 03:05 PM

Reports Rohit Sharma Will Not Play 2027 World Cup Australia Series Will Be His Last

Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 के बाद अचानक ही टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब वो सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं। बताया जा रहा था कि हिटमैन साल 2027 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप में खेलने के बाद रिटायरमेंट लेने की मंशा बना रहे थे।

लेकिन अब रिपोर्ट्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे विश्वकप 2027 खेलने के लिए टीम में मौजूद नहीं होंगे। आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी, इसके साथ ही वो इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह देंगे।

रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन (उपकप्तान), जसप्रीत…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास!

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा इंटरनेशनल करियर से पूरी तरह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वनडे कप्तान रोहित शर्मा 2027 वनडे विश्व कप में शामिल नहीं होंगे। अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वो आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं।

क्यों कर सकते हैं Rohit Sharma रिटायरमेंट का ऐलान?

रिपोर्ट में रोहित शर्मा की रिटायरमेंट का दावा किया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साल 2027 वनडे विश्वकप में युवा प्रतिभाओं को आगे रखना चाहता है। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले विश्वकप के लिए टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपने की बात कही जा रही है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी को लेकर चर्चा हुई थी।

उस समय रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के स्थान पर शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बना गिया था। हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भी शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। जिससे साफ है कि बोर्ड गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है।

वनडे में शानदार हैं Rohit Sharma के आंकड़े

रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेंट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई कीर्तिमान रचे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टी-20 विश्वकप टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता है। हिटमैन ने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 12 सेंचुरी की मदद से 4301 रन, वनडे में 32 सेंचुरी के साथ ही 11168 रन और टी-20 में 5 सेंचुरी के साथ ही 4231 रन बनाए हैं।

फिटनेस को लेकर उठे सवाल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा का बढ़ा हुआ वजन लगातार आलोचना में रहा था। जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी में भी अनियमितता देखने को मिला है। हिटमैन पिछली कुछ पारियों में रन बनाने की लय में भी नहीं दिखे हैं। 38 साल के रोहित शर्मा वनडे विश्वकप के समय 40 साल के होंगे। हालांकि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि अगर वो लय में होते हैं, तो उन्हें विश्वकप की स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

डिसक्लेमर- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा ऑफिशियली वनडे रिटायरमेंट का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज के बाद वो रिटायरमेंट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत छोड़ अब ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट खेलने वाले हैं ये 2 स्टार खिलाड़ी, 21 तारीख से शुरू हो रही सीरीज में मिला मौका

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma bcci ind vs aus world cup 2027
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 11168 रन बनाए हैं। ये रन हिटमैन ने 92 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 58 अर्ध-शतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है। वो वनडे फॉर्मेंट में खेलते दिखाई देंगे।