"इतने बड़े बल्लेबाज और ऐसी गेंद पर आउट", पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में Babar Azam को किया शर्मिंदा, तो मिला ऐसा जवाब

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"इतने बड़े बल्लेबाज और ऐसी गेंद पर आउट", पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में Babar Azam को किया शर्मिंदा, तो मिला ऐसा जवाब

पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाक टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इग्लैंड टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनो पर घोषित कर पाक के सामने 343 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। अब्दुल्लाह शफीक सस्ते में आउट होकर पवेलियन चले गए। शकील की 73 रनो की पारी को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका।

वहीं बाबर आजम (Babar Azam ) भी महज 4 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। मैच के बाद प्रेस कॉन्फेंस में पत्रकारो ने बाबर आजम से सवाल की झड़ी लगा दी। इसी बीच एक पत्रकार ने बाबर से एक ऐसा टेड़ा सवाल पूछा। जिसके जवाब में कप्तान बाबर सहमे हुए दिखाई पड़े।

Babar Azam ने हंसते हुए दिया जवाब

PAK vs ENG: रिपोर्टर के टेढ़े सवाल पर भी नहीं भड़के बाबर आजम, जवाब से जीता दिल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फेस में पत्रकारों ने बाबर (Babar Azam) से सवालों की बारिश कर दी। बाबर ने कुछ मुश्किल सवालो के सीधे-सीधे जवाब दिए तो कहीं वो असहज भी दिखाई पड़े। वहीं एक पत्रकार ने दूसरी पारी में 4 रन पर आउट होने पर उनसे तीखा सवाल किया। जिसके जवाब में बाबर हसंते हुए दिखाई दिए। रिपोर्टर ने बाबर (Babar Azam) से सवाल किया कि,

"कल आप जिस बॉल पर आउट हुए थे, क्या आपको वह समझ नहीं आई थी क्या मामला था? आप जैसे बड़े बल्लेबाज और ऐसी बॉल पर आउट हो गए?" बाबर को इस सवाल पर गुस्सा नहीं आया, उन्होंने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया। बाबर ने जवाब में कहा, "मामला तो कुछ नहीं है। जब गलत खेलेंगे तो आउट तो आप होंगे ही। लेकिन मेरे ख्याल से मैं जो सोच रहा था कि बॉल थोड़ा सा अंदर आएगा, लेकिन विकेट पर होल्ड किया जिसके वजह से गैप बन गया।"

इग्लैंड ने 74 रनों से जीता था मैच

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 74 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त - PAK vs ENG England Beat Pakistan By 74 run at Rawalpindi Cricket Stadium

इग्लैंड ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों पर घोषित की। इग्लैंड ने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई पाक टीम के सामने 343 रनो का टारगेट रखा। टारगेट को बचाने के लिए आए इंग्लिश गेंदबाजो ने जाबांज तरीके से गेंदबजी करते हुए पाक टीम के पुरखच्चे कर दिए। मेजबान टीम की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही। जिसका नतीजा पाक टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा।

इग्लैंड ने पाक (PAK vs ENG) टीम के पूरे 20 विकेट झटककर मैच का रूख अपनी तरफ खींचा। इग्लैंड ने पाक को 74 रनो से करारी मात दी। इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा ओली रोबिंसन और जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। रोबिंसन को शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

यह भी पढ़े: “आज तो अपना भाई मैच जिताएगा”, Umran Malik को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन

babar azam Pakistan Cricket Team England Cricket Team PAK vs ENG