KKR के खिलाफ मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-XI में जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Published - 15 Apr 2022, 11:52 AM

Washington Sundar

Washington Sundar: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को शुरू हुए पंद्रह दिन से ज्यादा का समय हो गया है। सभी टीमें आईपीएल 2022 के चार-पांच मुकाबले भी खेल चुकी हैं। आईपीएल का इस सीजन की शरुआत कुछ टीमों के लिए बहुत शानदार रही है तो कुछ टीमों के लिए बहुत ही खराब रही है। इनमें से एक टीम है सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)। सनराइज़र्स हैदराबाद की आईपीएल 2022 की शुरुआत बेहद ही खराब रही।

सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन की शुरात लगातार दो मैच हारकर की है। लेकिन आखिरी दो मैच जीतकर सनराइज़र्स हैदराबाद वापस ट्रैक पर आ गई। टीम के इस जीत का श्रेय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी जाता है। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के हेड कोच टॉम मूडी ने इनफार्मेशन दी कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के हाथों में चोट लग गई है।

जिसकी वजह से सुंदर (Washington Sundar) कम से कम एक हफ्ते तक खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अब ऐसे में टीम वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के रिप्लेसमेंट की तलाश में है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो केकेआर के खिलाफ सुंदर (Washington Sundar) को रिप्लेस कर सकते हैं....

ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं Washington Sundar

1. श्रेयस गोपाल

shreyas gopal

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ श्रेयस गोपाल वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं। इसकी वजह ये है कि सनराइज़र्स हैदराबाद के स्क्वॉड में श्रेयस गोपाल ही एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा श्रेयस गोपाल अपने आईपीएल करियर में कई दिग्गज क्रिकेटरों का विकेट अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को भी इन्होंने अपना शिकार बनाया था।

लेकिन पिछले साल यह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे। लेकिन उनके इस प्रदर्शन के दम पर उनकी काबिलियत पर सवाल उठाना गलत होगा। हैदराबाद के पास फिलहाल प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के तौर पर मार्करम ही मौजूद हैं और वह पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। ऐसे में सनाराइजर्स हैदराबाद श्रेयस गोपाल को बतौर स्पिनर प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है।

2. अब्दुल समद

Abdul Samad

अब्दुल समद को सनराइज़र्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले ₹4 करोड़ की रक देकर रिटेन किया था। आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह अपने इस मौके को बुनने में असफल रहे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को बहुत ही ज्यादा निराश किया जिसके बाद उन्हे पिछले दो मुकाबलों में ड्रॉप कर दिया था।

लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की चोट इन्हे फिर से एक बार प्लेइंग इलेवन में हिस्सा दिला सकती है। बता दें कि समद बड़े हिट लगाने की सक्षम हैं और इसके अलावा अब्दुल समद स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षतमा रखते हैं। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिले होने के कारण वह टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

3. जगदीश सूचित

जगदीश सूचित भी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की तरह ही हरफनमौला खिलाड़ी हैं। बता दें कि जगदीश सुचित काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े हुए हैं। लेकिन उनके हुनर को कभी भी वो मौका नहीं मिल पाया जो किसी खिलाड़ी को मिलना चाहिए। अगर जगदीश सुचित के आईपीएल खेल प्रदर्शन की बात करें तो सुचित ने आईपीएल में अभी तक 17 मैच खेले हैं । जिसमे उन्होंने 8.88 की इकॉनमी रेट से कुल 16 विकेट चटकाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर उनके बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने अपने बल्ले के साथ 128.3 के स्ट्राइक रेट के साथ 68 रन बनाये हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद जगदीश सुचित को वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के साथ रिप्लेस कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलेंगे।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर