3 भारतीय क्रिकेटर जो भविष्य में बन सकते हैं चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट

author-image
पाकस
New Update
ENG vs IND: सूर्यकुमार यादव व पृथ्वी शॉ के साथ इस खिलाड़ी को भी मिलना चाहिए था बतौर रिप्लेसमेंट मौका

रणभेरी बज चुकी है. 30 से भी कम दिन बचे हैं भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए. वैसे इस फाइनल मैच के ठीक बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगे. जिसके लिए टीम का चयन भी हो चुका है. इस टीम में वर्तमान में द वाल कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी चुना गया है.

पुजारा भारतीय टीम के वर्तमान दौर में मध्यक्रम में आकर वही काम करते हैं जो कभी ' द वाल ' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ करते थे. जी हां टीम को मजबूती के साथ किनारे पहुंचाने का काम. पुजारा ने अपने 85 टेस्ट मैचों के दौरान 18 शतक और 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. जिसके लिए उन्होंने 13,904 गेंदों का सामना किया है. अब वो 33 वर्ष के हो चुके हैं. ऐसे में अगर वो संन्यास लेते हैं तो कौन से खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं.

ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं भविष्य के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

shreyas iyer (Cheteshwar Pujara)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का. जिन्होंने खुद को हर मौके पर साबित किया है. वैसे तो अभी तक उन्हें टेस्ट मैचों में पदार्पण का मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन, वनडे के 22 मैचों में 1 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 813 रन इस बात की गवाही देते हैं कि वो भविष्य में और बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं.

अय्यर के 54 प्रथम श्रेणी मैच में 12 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं. जिसकी मदद से वो नाबाद 202 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो चुके हैं. मतलब टेस्ट मैचों में भी वो टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. गेंदे (5631) भी उन्होंने अच्छी खासी खेली हैं. ऐसे ही नहीं इस युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों के लिए चुना गया था. बदकिस्मती से एक शॉट को रोकने के दौरान उनका कन्धा जख्मी हो गया था. अय्यर Cheteshwar Pujara की जगह लेने वाले उपयुक्त बल्लेबाजों में से एक हैं.

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सुरकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले और अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय गेंद पर छक्के के साथ ही पहली पारी में ही अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने खुद को मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में साबित भी किया है. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में पदार्पण करना बाकी है, लेकिन 77 घरेलू टेस्ट मैचों में 44.01 की औसत के साथ और 8496 गेंदे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं.

यही नहीं 200 के उच्च्तम स्कोर के साथ सूर्यकुमार यादव ने 5,326 रन अपने बल्ले से बनाए हैं. इस मध्यक्रम के बल्लेबाज को जब भी टेस्ट मैचों में मौका दिया जाएगा, टीम के कई बड़ी पारियां खेल सकता है. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक जिस तरह की पिच पर टिक कर खेलने वाली बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है. अगर वो इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो बहुत ही आराम से भविष्य में Cheteshwar Pujara की जगह ले सकते हैं.

3. मनीष पांडे (Manish Pandey)

manish-pandey

भारतीय टीम के लिए 26 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी टीमों की नाक में दम कर दिया था. उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को उनका विकेट लेने के ज्यादा मौके नहीं दिए थे. अगर उनके टेस्ट मैचों के अनुभव की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय ना सही, लेकिन घरेलू मैचों में उन्होंने जरूर धमाल मचाया है.

जी हां मनीष पांडे ने 91 प्रथम श्रेणी मैचों में 19 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 6389 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं. यही नहीं पांडे जी ने 51.11 की औसत के साथ और 9742 गेंदों में यह रन बनाए हैं. उनके इस बल्लेबाजी अंदाज को देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि वो भविष्य में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह ले सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम मनीष पांडे चेतेश्वर पुजारा श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव