रेणुका ठाकुर की रफ्तार के आगे आयरिश बल्लेबाज के फूले हाथ-पांव, 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Mohit Kumar
New Update
रेणुका ठाकुर की रफ्तार के आगे आयरिश बल्लेबाज के फूले हाथ-पांव, 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

INDW vs IREW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Thakur) ने टी20 विश्वकप 2023 में कहर बरपा रखा है। शुरुआती ओवर में विपक्षी टीम की कमर तोड़ने के लिए पहचाने जाने वाली इस खिलाड़ी ने एक बार फिर यही कारनामा आयरलैंड के खिलाफ भी कर दिखाया। जब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से भारत करो या मरो मुकाबले में अपना सब कुछ झोंकता हुआ नजर आ रहा था। रेणुका ने भारत को पहले ही ओवर में अद्भुत क्लीन बोल्ड करते हुए सफलता दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Renuka Thakur ने पहले ही ओवर में बरपाया कहर

भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2023 में आज यानि 20 फरवरी को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। जहां स्मृति मंधाना की शानदार 87 रन की पारी के बूते भारत ने आयरलैंड को 156 रन का लक्ष्य दिया।

इस टारगेट के बचाव में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का मुजायरा करते हुए पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई। दरअसल, आयरलैंड ने पहले ही ओवर में एक रन आउट के चलते पहला विकेट गंवा दिया था। इसकी अगली गेंद पर रेणुका की ओर से कोई भी रन नहीं दिया गया। ऐसे में बल्लेबाज ऑरला पेंडाग्रास्ट की ओर से 5वीं गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया गया।

लेकिन वह ठाकुर (Renuka Thakur) की रफ्तार भरी गेंद से बल्ले का संपर्क नहीं कर पाई और गेंद सीधा स्टंप में जाकर लगी। स्पीड इतनी तेज थी कि गेंद विकेट पर लगते ही ऑफ स्टंप लगभग 3 मीटर दूर जाकर गिरा, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1627684747127455744?s=20

यह भी पढ़ें - “कुछ सीख ले शेट्टी के दामाद”, स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में जड़ी बैक टू बैक तूफ़ानी फिफ्टी, तो फैंस ने केएल राहुल को दी कोचिंग लेने की सलाह

team india T20 World Cup 2023 Renuka Thakur INDW vs IREW