CWG 2022: Renuka Singh में आई भुवनेश्वर कुमार की रूह, खतरनाक स्विंग से हवा में बिखेर दी गिल्लियां, देखें VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CWG 2022 में रेणुका सिंह के प्रदर्शन पर दिल हार बैठे PM मोदी, कही दिल छू लेने वाली बात

भारतीय महिला तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) का स्पेल भी टीम इंडिया (Team India) के काम नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ग्रुप ए के शुरुआती मुकाबले में तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर भारत को धूल चटाई। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, रेणुका ने मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी थी। उन्होंने अपनी स्विंग से शुरूआत में कंगारुओ को खूब परेशान किया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Renuka Singh CWG 2022 के पहले मैच में दिलाई भुवनेश्वर की याद

Renuka Singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और मंधाना को छोड़ दिया जाए तो और कोई भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था। हालांकि सभी की निगाहें गेंदबाजों पर ही जमी हुई थी। लेकिन, शुरूआत के बाद भी टीम इंडिया विरोधियों पर अंत तक दबाव नहीं बना सकी. इस दौरान सिर्फ रेणुका (Renuka Singh) इकलौती ऐसी गेंदबाज रहीं जिन्होंने कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर किया। हिमाचल की गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कोहराम मचाया, जिससे विरोधी टीम हिल गई।

रेणुका के ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना चुकी थी। वह अपनी स्विंग के दम पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा रही थीं। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने झटके। इस कड़ी में उन्होंने ताहलिया मैकग्राथ को जिस अंदाज में आउट किया उसको देख फैंस को भुवनेश्वर की याद आ गई। रेणुका ने तहलिया को अपने इनरस्विंग से आउट किया जिसके बाद गिल्लियां हवा में नजर आई।

Renuka Singh का शानदार प्रदर्शन भी नहीं आया भारतीय टीम के काम

Renuka Singh

रेणुका सिंह ने तो अपनी तरफ से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी के गेंदबाजों ने उनके किए-कराए पर पानी फेर दिया। रेणुका के अलावा दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह ऐसी गेंदबाज रही जिन्होंने टीम के लिए विकेट झटके। इनके अलावा बाकी की तीन गेंदबाज, राजेश्वरी गायकवाड, राधा और कप्तान हरमनप्रीत कौर, टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। इन्होंने बिना सफलता हासिल किया जमकर रन लुटाए और इसका नतीजा ये रहा कि भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

team india Renuka Singh bhuveshwar Kumar Commonwealth Games 2022