'शुभमन गिल को निकालो, संजू को खिलाओं....' टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने गौतम गंभीर को भेजा ख़ास मैसेज
Published - 13 Dec 2025, 12:09 PM | Updated - 13 Dec 2025, 01:14 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब भारतीय टीम (Team India) को तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेलना है।
इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर से खास रिक्वेस्ट की है कि शुभमन गिल को बाहर करके संजू सैमसन को मौका देना चाहिए।
शुभ्मन गिल को लेकर Team India के पूर्व खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय टीम (Team India) के युवा स्टार बल्लेबाज और इस वक्त मौजूद T20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का T20 फॉर्मेट में फॉर्म इस वक्त बेहद खराब चल रहा है। गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और इस वक्त वह आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल की खराब फार्म को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें बाहर करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: शुरुआती 2 टी20 में फ्लॉप हुआ था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर अगले 3 टी20 में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े
शुभमन को निकालो, संजू को खिलाओ, कैफ ने की खास रिक्वेस्ट
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से खास रिक्वेस्ट भी की है। उन्होंने कहा है कि भले ही भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के उप कप्तान हो, लेकिन टीम के हित में अगर जरूरी हो तो उन्हें बाहर बैठाना चाहिए।
शुभ्मन गिल की खराब फॉर्म पर कैफ ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल को लेकर कहा कि
"आप देखिए कि वह किस तरह से आउट हो रहे हैं स्लिप में कैच, स्टेप आउट करके मिस टाइम शॉट, अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक अंदाज में शॉट खेलकर कैच आउट, उन्होंने हर तरह की कोशिश कर ली है, अब लगता है कि उन्हें आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।
संजू सैमसन टॉप क्वालिटी के खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले, डबल स्टैंडर्ड नहीं होना चाहिए, पहले भी टीम में उप कप्तानों को ड्रॉप किया गया है। अगर टीम के हित में गिल को आराम देकर किसी और को लाना सही है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम के सिलेक्शन पर भी सवाल खड़ा किया है। उनका यह भी कहना है कि
''यह साफ दिख रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को बहुत लंबा रन मिलता है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को बेहद कम मौके मिलते हैं। यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर दिया गया. संजू सैमसन को बेंच पर बैठाकर रखा गया है जबकि उन्होंने पांच T20 पारियों में तीन शतक ठोके हैं उसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।''
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड T20 के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक, संजू, अक्षर, अर्शदीप....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।