IPL छोड़ PSL को बड़ा मानता है ये खिलाड़ी, भारतीय लीग में कभी लगी थी 8.75 करोड़ की बोली
Published - 13 Apr 2025, 05:40 AM

Table of Contents
IPL 2025: विश्व भर में आईपीएल 2025 का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. वहीं इस बीच पाकिस्तान में PSL 2025 के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच लाहौर कलेंदर्स और इस्लामाबाद के बीच खेला गया. वहीं इस इस्लामाबाद की टीम से खेल रहे एक खिलाडी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. वह खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा. लेकिन, पीएसएल के पहले मैच में 4 विकेट लेकर मेला लूट लिया. मैच के बाद उस खिलाड़ी ने IPLऔर PSL की तुलना करते दिया ये चौकाने वाला बयान
IPL छोड़ PSL को बड़ा मानता है ये खिलाड़ी ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/nO4sxNUc1aaVauRMgvKD.jpg)
IPLऔर PSL में से कौन-सी लीग सबसे बड़ी है. इस बात पर हमेशा चर्चाएं होती रहती हैं. फैंस हीं नहीं खिलाड़ियों से भी अकसर ये सवाल पूछ लिया जाता है. क्योंकि, कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो दोनों लीगों में खेल चुके हैं. उनसे यह सवाल पूछा जाना लाजमी है.
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जेसन होल्डर (Jason Holder) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. लेकिन. इन दिनों पाकिस्तान में पीएसएल खेल रहे हैं. उन्हें इस्लामाबाद युनाइडेट ने अपनी टीम में शामिल किया. सन होल्डर ने पहले ही मैच में कमाल की प्रदर्शन किया और इस्लामाबाद की जीत के हीरो रहे. वहीं जब उनसे IPLऔर PSL के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब ये था कि
''PSL का माहौल IPL के जैसा ही है. दोनों लीगों में तुलना करना मुश्किल है. लेकिन, मैं PSL खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं.''
IPL में अनसोल्ड रहे जेसन होल्डर ने PSL 2025 के पहले मैच में ही लूट लिया मेला
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में जेसन होल्डर (Jason Holder) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. रावलपींड़ी में 11 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी कमाल कर दिया.उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में 26 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. होल्डर के इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे जेसन पर 2022 में 8.75 करोड़ की लगी थी बोली
जेसन होल्डर (Jason Holder) एक मस्तमौला खिलाड़ी है जो बॉलिंग के साथ धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, पिछले 2 सालों से उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. लेकिन, साल 2013 से आईपीएल खेल रहे होल्डर को आईपीएल में काफी साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 8.75 करोड़ में खरीदा था, जबकि 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने उन पर 5.75 करोड़ रूपये खर्च किए थे
Tagged:
PSL 2025 IPL 2025 Jason Holder