इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने के बावजूद घर बैठेगा यह मैच विनर खिलाड़ी, IPL 2024 में नहीं मिला एक भी खरीददार

Published - 11 Mar 2024, 07:57 AM | Updated - 24 Jul 2025, 12:44 AM

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने के बावजूद घर बैठेगा यह मैच विनर खिलाड़ी, IPL 2024 में नहीं मिला...

IPL 2024: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीसीज समाप्त हो चुकी है. भारत ने इंग्लिश टीम को 4-1 से धूल चटाकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था. जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 64 रन और 1 पारी से करारी शिकस्त दी.

भारत की इस जीत में कई युवा खिलाड़ियों ने अहम किरदार अदा किया. जिनकी सराहना करने से हिटमैन भी अपने आप को नहीं रोक सकें. वहीं टीम इंडिया को जीताने के बाद जसप्रीत बुमराह, सिराज, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी IPL 2024 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इग्लैंड खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला एक युवा खिलाड़ी घर बैठे हुए नजर आएगा. आइए जानते उस प्लेयर के बारे में...

इग्लैंड दौरे के बाद घर बैठेगा ये धुरंधर खिलाड़ी

Sarfaraz Khan
IPL 2024

इग्लैंड दौरे के बाद के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधा IPL 2024 की टीमों से जुड़ जाएंगे. क्योंकि, 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है.जिसमें 2 सप्ताह से भी कम का समय बता है. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया.

उन्होंने 3 मैचों में 3 फिफ्टी जड़ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मगर इस सीरीज के बाद उनके पास आईपीएल का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. यही कारण है कि IPL के दौरान सफराज के पास परिवार साथ समय बिताने के अलावा कोई चारा नहीं है.

IPL 2024 में किसी फ्रेंचाइजी नहीं दिखाई दिलचस्पी

pakistan player danish kaneria slams sarfaraz khan for his poor show in ipl 2022
IPL 2024

IPL 2024 के लिए दुबई में हुई निलामी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कोई खरीददार नहीं मिला. वह अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. पिछले साल वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया. दुबई में IPL 2024 के लिए नीलामी में सरफराज खान को कोई खरीददार नहीं मिला और वह इस समय आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं है.

अगर IPL 2024 के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है. बता दें कि पिछले साल उनका बल्ला नहीं चला. उन्होंने 2023 में सिर्फ 3 मैच खेले और 53 रन ही बनाएं. लेकिन, उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगी.

सरफराज खान का कुछ ऐसा रहा करियर

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बैटिंग का लोहा मनवाने वाले सरफराज खान ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट में 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 50 की शानदार औसत से 200 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने IPL 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 130 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं,

यह भी पढ़े: BCCI को धोखा देकर इस खिलाड़ी ने थामा पाकिस्तान का हाथ, नाम जानते ही भारतीयों का खौल उठेगा खून

Tagged:

IPL 2024 Ind vs Eng Sarfaraz Khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर