IPL: आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिलीज

author-image
पाकस
New Update
realease

कोरोना वायरस के कारण चार फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी और सहायक स्टाफ के संक्रमित हो जाने के बाद से आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण को कुछ समय के लिए स्थगित कर देना पड़ा. वैसे अभी बाकी के मैच करवाने के बारे में सोचा जा रहा है. वैसे बीसीसीआई अगले साल आईपीएल से पहले दो टीमें बढ़ाने के साथ ही मेगा नीलामी करने के बारे में विचार कर रही है.

ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी-अपनी टीम में सिर्फ तीन या चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की इजाजत होगी. हर टीम को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा. ऐसे में सभी टीमें किस मुख्य खिलाड़ी को वो रिलीज कर सकती है. इस बारे थोड़ा अंदाजा लगाने की कोशिश की जाए.

सभी टीमें इन IPL खिलाड़ियों पर खेल सकती हैं दांव

1. मुंबई इंडियंस (हार्दिक पांड्या)

हार्दिक पांड्या ipl

सबसे पहले बात करते हैं पांच बार की IPL विजेता टीम मुंबई इंडियंस की. जिसके खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बना कर रखा है. मुंबई को टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीम माना जाता है. इस टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में भी अपनी पहचान बनाई है. ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन में टीम को सिर्फ तीन खिलाड़ियों को चुनने में बहुत ज्यादा मुश्किल होगी. एक मजेदार बात बताते हैं कि भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों में मुंबई इंडियंस के सात खिलाड़ी खेलते हैं.

ऐसे में टीम प्रबंधन कप्तान रोहित शर्मा और डेथ ओवर के साथ ही भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से तरजीह देगा. अंतिम स्थान के लिए टीम एक आलराउंडर की तरफ नजर डालेगा. ऐसे में वो स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या पर दांव खेलना पसंद करेगी. जबकि गेंदबाजी नहीं करने वाले हार्दिक पांड्या को टीम रिलीज कर सकती है. वैसे भी इस वक्त वो बल्लेबाजी से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

2. चेन्नई सुपर किंग्स (सुरेश रैना)

सुरेश रैना

अब बात करते हैं तीन बार IPL विजेता बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की. जिसके कप्तान के आगे बाकी सभी फीके पड़ जाते हैं. उनके बुद्धि कौशल का तो जवाब ही नहीं है. लेकिन, जब टीम प्रदर्शन की बात आती है तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं सुरेश रैना. जो इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं.

वैसे सालों तक चेन्नई के शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने टीम के लिए बहुत से रन बनाए हैं. चेन्नई की टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रैना ने इस सीजन में छह पारियों में 24.6 की औसत से सिर्फ 127 रन ही बना सके हैं. पिछले सीजन वो खेले नहीं थे और 2019 में भी वो कुछ खास नहीं कर सके थे. उसमें भी उनके बल्ले से 17 मैचों में सिर्फ 383 रन ही निकले थे. ऐसे में प्रबंधन उन पर और ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहेगा और मेगा ऑक्शन में रिलीज कर सकता है.

3. दिल्ली कैपिटल्स (कगिसो रबादा)

Kagiso-Rabada

अब बात उस टीम की जो पिछले IPL सीजन की उपविजेता रही थी और इस सीजन में टॉप पर बनी हुई है. जी दिल्ली कैपिटल्स, इस टीम के मुख्य गेंदबाज कगिसो रबादा ने इस सीजन में सात मैचों में 8 ही विकेट झटके हैं. जबकि इकॉनमी 8.76 की है. इस सीजन में टीम प्रबंधन ने उन पर बहुत भरोसा जताया था. लेकिन, वो अभी तक खरे नहीं उतर सके हैं. हालाँकि पिछले दो सीजन में उन्होंने टीम के लिए 55 विकेट झटके थे. ऐसे में अगर टीम को रिटेन करना होगा तो वो ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ही शिमरॉन हेटमायर के साथ जाना चाहेंगे. इसके साथ ही वो तेज गेंदबाज कगिसो रबादा को रिलीज कर सकते हैं.

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ग्लेन मैक्सवेल)

glenn

जब बात IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आती है तो यह टीम बहुत ज्यादा सोच विचार में पड़ जाती है. टीम हमेशा से जीत की तलाश में लगी हुई है. इस टीम ने सबसे ज्यादा बार अपने खिलाड़ियों में फेरबदल किया है. इस टीम में ही एक खिलाड़ी हैं ग्लेन मैक्सवेल, जिन्हें सबसे महंगे खिलाड़ियों में गिना जाता है. वैसे इस सीजन में वो अभी तक शानदार रहे हैं. लेकिन, फिर भी जब सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को चुनने की बात होगी तब प्रबंधन विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ ही देवदत्त पडिक्कल या हर्षल पटेल पर भरोसा जता सकती है. ऐसे में वो ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने का जोखिम ले सकते हैं.

5. कोलकाता नाईट राइडर्स (ओएन मॉर्गन)

ओएन मॉर्गन

दो बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब जीत चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स की भी स्थिति इस सीजन में कुछ अच्छी नहीं है. टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन भी सात मैचों में सिर्फ 92 रन ही बना सके हैं. जिनमें से दो बार तो वो डक का शिकार हुए थे. अगले सीजन तक वो 35 वर्ष के हो जाएंगे. ऐसे में ज्यादा समय तक वो अपनी सेवा देने में सक्षम नहीं होंगे. वहीं टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी खिलाने का दबाव. मेगा ऑक्शन में अगर टीम दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन कर उनके ऊपर तरजीह दे तो ज्यादा सोच विचार करने की जरुरत नहीं है.

6. पंजाब किंग्स (रवि बिश्नोई)

yuzvendra chahal

इस सीजन में जीत की तलाश में पंजाब किंग्स को वर्तमान IPL सत्र में अंक तालिका में निचले पायदान पर ला दिया है. वैसे इस टीम को भी ऑक्शन से पहले अपने खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. ऐसे में वो वो युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई पर दांव खेल सकते हैं. रवि ने पिछले सीजन में 12 विकेट झटके थे. जबकि इस सीजन में उन्हें सिर्फ चार मैच में मौका दिया गया है. जिसमें उनके नाम चार ही विकेट आ सके हैं. उन्हें भी पंजाब किंग्स रिलीज कर सकती है. क्योंकि वो उनसे पहले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी.

7. राजस्थान रॉयल्स (बेन स्टोक्स)

benstoke

राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान IPL सत्र में पहले मैच में चोटिल होने के बाद से स्वदेश वापस लौट चुके आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स कुछ समय से अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. जबकि हर बार राजस्थान उन पर भरोसा जता रहा है. इस सीजन में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करने के बाद भी वो शून्य पर आउट हो गए थे. ऐसे में जब विदेशी खिलाड़ी चुनने की बात होगी तो टीम जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर पर भरोसा जता सकती है. वहीं उनके स्थान पर कप्तान संजू सैमसन और राहुल तेवतिया को मौका देना चहेगी.

8. सनराइजर्स हैदराबाद (डेविड वार्नर)

warner

अंत में बात करते हैं 2016 के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की. जो वर्तमान IPL सत्र में अंतिम स्थान पर काबिज है. ऐसे में सारा दोष पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के मत्थे पर मढ़ दिया गया. यही नहीं उनसे कप्तानी छीनने के बाद अंतिम मैच में खिलाया ही नहीं गया. अभी तक हर सीजन में लगभग 500 रन बना चुके डेविड को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है. कप्तान पड़ से हटाये जाने के बाद से उनमें और टीम में कुछ खटास की भी बातें आ चुकी हैं. ऐसे में टीम केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार के साथ ही मनीष पांडे को रिटेन करने पर ज्यादा ध्यान देगी.

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स