RCB: देश में इस समय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां एक गेंदबाज का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस गेंदबाज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की है और पांच विकेट अपने नाम किए हैं. खास बात यह है कि इस गेंदबाज का यह लगातार दूसरा पांच विकेट लेने का कारनामा है. आईपीएल 2024 नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इस खिलाड़ी बल्लेबाजों का काल बना हुआ है. उनके इस खतरनाक प्रदर्शन को देख लोगों को मानना है कि RCB ने बड़ी गलती कर दी है. कैसा रहा है अब तक इस प्लेयर का प्रदर्शन आइये डालते हैं इस पर एक नजर...
RCB से रिलीज होने के बाद इस गेंदबाज ने खोला पंजा
दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. वह कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ कौल हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम के लिए खेलते हुए घातक गेंदबाजी की . नागालैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए और ये लगातार दूसरे मैच में उनका 5 विकेट हॉल है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ का यह प्रदर्शन आरसीबी(RCB) द्वारा उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन से पहले रिलीज करने के बाद आया है. मालूम हो कि 26 तारीख को आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी.
सिद्धार्थ कौल ने झटके 5 विकेट
इधर आरसीबी ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. इस दौरान टीम ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस दौरान रिलीज हुए खिलाड़ियों में सिद्धार्थ कौल का नाम भी शामिल है. सिद्धार्थ कौल ने अपनी आईपीएल टीम से रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद शानदार प्रदर्शन कर सबको चोका दिया है. कौल ने 9 ओवर में 4.22 की इकोनॉमी रेट से 38 रन देकर 5 विकेट लिए. इस बीच उन्होंने 2 ओवर भी किए. कौल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते नागालैंड की टीम 20.1 ओवर में महज 75 रन पर ढेर हो गई.
मौजूदा सीज़न में कौल का ऐसा रहा है प्रदर्शन
गौरतलब है कि न सिर्फ नागालैंड के खिलाफ बल्कि तमिलनाडु के खिलाफ भी इस पहले मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. सिद्धार्थ कौल के इस प्रदर्शन से आरसीबी(RCB) के प्रशंसक सोच रहे होंगे कि क्या आरसीबी ने उन्हें रिलीज करके बड़ी गलती की है? अगर मौजूदा सीजन में कौल के प्रदर्शन की बात करें तो इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैचों में 12.44 की औसत और 5.62 की इकोनॉमी रेट से कुल 18 विकेट लिए हैं. फिलहाल वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं.
ये भी पढ़ें : 56 चौके-27 छक्के, शाई होप के तूफान के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 326 के रनचेज में दी मात