IND vs ENG: अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरूद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. दोमों टीमों (IND vs ENG) के बीच इस का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले टीम में कलह की खबरे सामने आ रही है. सीनियर और जूनियर खिलाड़ी एक दूसरे के सामने है. वहीं अब इस मामले पर टीम मैनेजमेंट ने भी अपनी दस्तक दें दी है.
IND vs ENG सीरीज से पहले टीम में कलह की खबरे आईं सामने
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पाकिस्तान को शुरुआती 2 मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से पाक टीम में फूट पड़ने की खबरें सामने आ रही है.
पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व में खेल रही है. उनकी कप्तानी से कुछ खिलाड़ी खुश नहीं. जिसका बुरा असर टीम की परफॉर्म पर दिखाई पड़ रहा है. तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान हार जाती है तो उन्हें 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ सकती है. उससे पहले टीम दो-फाड़ हो चुकी है. अगर टीम प्रबंधन ने जल्द खिलाड़ियों के बिगड़ते रिश्तों पर एक्शन नहीं लिया तो हालात बद से बदतर हो सकते हैं.
कोच की हरकत से खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी
विश्व कप 2023 में बुरे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में देशी कोच लाए जाने की मांग की जा रही थी. PCB ने नए सिरे पूरा नया सिस्टम स्थापित किया. मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर, गुल और सईद अजमल को बॉलिंग कोच नियुक्त किया. उसके बावजूद पाकिस्तान की टीम के हिस्से में सिर्फ हार ही हार नजर आ रही है. साल 2024 के पहले विदेशी टूर पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से पाकिस्तान का सूफड़ा साफ कर दिया. न्यूजीलैंड में टीम ने बुरा प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान मीडिया में खबरें है डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने खिलाड़ियों के साथ लंबी मीटिंग की. जिस पर प्लेयर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. सीनियर्स प्लेयर के साथ हफीज का रवैया नाराजगी का कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा कुछ प्लेयर ILT20 लीग में खेलने के लिए NOC की मांग कर रहे हैं. जो कि शाहीन अफरीदी, शादाब खान और आजम खान को दें भी दी गई है. जबकि BPL के लिए NOC मांगने वाले प्लेयर पर मोहम्मद हफीज ने सख्त रुख अख्तयार कर लिया है.