पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड की नेशनल क्रिकेट टीम में मिली जगह, अपने ही देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड की नेशनल क्रिकेट टीम में मिली जगह, अपने ही देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू

पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड की नेशनल क्रिकेट टीम में मिली जगह, अपने ही देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू∼

लिसेस्टरशायर की ओर से खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के 18 वर्षीय रेहान अहमद (Rehan Ahmed) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दरवाज़े खुल गए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दरवाज़े खटखटाया। उन्हें अब आधिकारिक रूप से पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा बना दिया गया है। रेहान अब इंग्लैंड टीम के कई दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आएंगे। इन्हीं में से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने रेहान के जन्म लेने से पहले क्रिकेट डेब्यू किया था। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.....

Rehan Ahmed आएंगे इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलते नजर

James Anderson

युवा खिलाड़ी रेहान अहमद को स्पिन गेंदबाजी में महारथ हासिल है। यह अपनी गुगली गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग करता है। अबू धाबी में इंग्लैंड टेस्ट टीम के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने के बाद रेहान को पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट टीम में जगह मिली। जिसके बाद अब वह टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टॉक्स, मार्क वूड, हैरी ब्रुक जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए दिखाई देंगे।

इसी बीच वह इंग्लैंड टीम के एक खिलाड़ी ऐसे खिलाड़ी के साथ भी ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे जिन्होंने रेहान के जन्म लेने से पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था। हम बात कर रहे हैं इंग्लिश टीम के गेंदबाज जेम्स एंडरसन की, उन्होंने रेहान के जन्म लेने से पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दरअसल, अहमद का जन्म साल 2004 में 13 अगस्त को नॉटिंघम में हुआ था और जेम्स ने अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला साल 2003 में 22 मई को खेला था।

Rehan Ahmed तोड़ सकते हैं इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

Rehan Ahmed

इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे के लिए जा रही है। 17 साल बाद इंग्लिश टीम पहले बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। अगर इस दौरान किसी भी मुकाबले में रेहान (Rehan Ahmed) का चयन टीम की प्लेइंग इलेवन में हो जाता तो वो यॉर्कशायर के ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने 18 साल 149 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। वहीं रेहान की उम्र 18 साल 103 दिन है। ऐसे में रेहान के पास ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर है।

James Anderson England Cricket Team PAK vs ENG Rehan Ahmed