इंग्लैंड टीम ने कराची में खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सबसे युवा खिलाड़ी रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को खिलाया. इस 18 साल के युवा खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. रिहानके शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतने से सिर्फ चंद दूर है. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान की टीम 2-0 से सीरीज गवां चुकीं है.
Rehan Ahmed ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
रेहान अहमद (Rehan Ahmed) 18 साल की उम्र में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वह यह कारनामा करने वाले युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
इस मामले में रेहान ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब अपना डेब्यू किया था तब वह 18 वर्ष और 149 दिन के थे. जबकि रेहान 18 साल 126 दिन के है. यानी इंग्लैंड टीम 73 साल बाद अपने पुराने रिकॉर्ड कर अपने नाम कर लिया है.
Rehan Ahmed becomes the youngest ever to claim a five-for in the history of Test cricket
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 19, 2022
Pakistan all-out for 216; England need 167 for a 3-0 cleansweep #PAKvENG https://t.co/G1hc7EvkhB pic.twitter.com/CwpwUkCKjk
रेहान ने डेब्यू में 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को किया चित
जिस उम्र में खिलाड़ी अंडर-19 नहीं खेल पाते उस उम्र में रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने इंग्लैंड की टीम के लिए डेब्यू कर लिया है. उन्होंने अपने पहली मुकाबले में 5 विकेट हॉल लिया. उनकी फिरकी के जाल में पाकिस्तान के बड़े -बड़े बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.
रेहान ने पहले मैच में 22 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को घुटने टेकने पर मजूबर कर दिया. वहीं रेहान को बल्लेबाजी में दूसरी पारी में वन डाउन पर बल्लेबाजी करने भेजा. इस दौरान उन्होंने 8 गेंदों में 20 रन बनाए.