Retinder Sodhi: एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग के सामने 193 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए वह 40 रन से चूक गए.
हालांकि टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और आवेश खान के लिए मैच इतना यादगार नहीं रहा. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितिंदर सोढ़ी (Reetinder Sodhi) ने इनको लेकर बड़ा बयान दिया है.
Reetinder Sodhi ने की अर्शदीप-आवेश की आलोचना
आपको बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जहां आवेश खान ने 13.25 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 53 रन लुटाए. वहीं अर्शदीप सिंह ने भी 11 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 44 रन दिए. दोनों का प्रदर्शन काफी ज़्यादा खराब रहा. भुवनेश्वर कुमार के अलावा देखा जाए तो भारतीय टीम का पेस अटैक हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ काफी फींका नज़र आया था.
ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितिंदर सोढ़ी ने दोनों खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स से कहा,
"अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ की गई गेंदबाजी की तुलना हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ करे तो हमारी तेज गेंदबाजी काफी ज़्यादा खराब थी. अर्शदीप अपना राडार मिस कर रहे थे जबकि आवेश महंगे साबित हुए."
गेंदबाज़ों के आत्मविश्वास को लेकर भी कही बड़ी बात
रितिंदर सोढ़ी (Reetinder Sodhi) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस तरह का प्रदर्शन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को काफी ज़्यादा प्रभावित करता है. साथ ही रितिंदर ने यह भी कहा कि अगर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अगर आप रन लुटाते हैं, तो आपको उस रात नींद नहीं आएगी. रितिंदर (Reetinder Sodhi) ने कहा,
"अगर आप हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मार खाते हो, तो यह आपको उस रात सोने नहीं देगा. इस तरह के प्रदर्शन से गेंदबाज का आत्मविश्वास प्रभावित होता है."
बता दें कि भारत एशिया कप 2022 में सुपर के लिए क्वालीफाई कर चुका है, टीम अपना अगला मुकाबला रविवार 4 सितंबर को पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सुपर 4 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी.