पहले लगी चोटिल, फिर मैच से हुए बाहर, तो बुरी तरह बौखलाए रीस टॉप्ली, डगआउट में की जमकर तोड़फोड़, वायरल हुआ VIDEO

Published - 21 Oct 2023, 11:15 AM

पहले हुए इंजर्ड, फिर मैच से हुए बाहर, तो बुरी तरह बौखलाए Reece Topley, डगआउट में की जमकर तोड़फोड़, व...

Reece Topley: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (SA vs ENG) के बीच विश्व कप 20वां मुकाबला मुंबई में खेला गया. इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोकि उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. क्योंकि तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक को 4 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया. लेकिन रीस टॉप्ली इस मैच 7वें ओवर के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पवेलियन लौटते समय टॉप्ली काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने ड्रेसिंग रुप में तोड़फोड़ मचा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अफ्रीका के खिलाफ Reece Topley हुए चोटिल

Reece Topley

साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मुश्किलों में नजर आई. इस मैच से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा बिमार हो गए, जिसकी वजह से वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) बुरी तरह चोटिल हो गए. जिसकी वजब से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

हुआ कुछ यूं था कि वान दर दुसें ने गुड लेंथ की गेंद स्टंप्स की लाइन में और उसे मिडऑन पर ड्राइव किया. टॉपली फॉलो थ्रू में गेंद को पकड़ने गए थे. लेकिन गेंद द उनके हाथ पर लगकर मिडऑन की तरफ गई और वह खुद दायीं तरफ गिर भी पड़े, टॉपली अपनी उंगली की तरफ देखा और दर्द में करहाते हुए नजर आए.

गुस्से में मैदान पर ही मचा दी तोड़फोड़

Reece Topley

आनन-फानन में फीज़ियो मैदान पर आए. लेकिन चोट ज्यादा थी. जिसकी वजह से रीस टॉप्ली (Reece Topley) को गेंदबाजी किए बिना ही वापस जाना पड़ा. उनकी ओवर की बची एक गेंद जो रुट ने की. टॉप्ली अपने देश के लिए विश्व कप खेलला चाहेते है. इस लिए वह चोटिल होने के बाद काफी नाराज नजर आए. उन्होंने पवेलियन की ओर जाते समय कुर्सी को फेंक दिया उसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रुम में तोड़फोड़ मचा दी. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो...

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1715659027190055110

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में इन 5 खूंखार प्लेयर्स की एंंट्री पक्की, कभी भी पलट सकते हैं मैच का तख्ता, रोहित शर्मा को रहना होगा चौकन्ना

Tagged:

World Cup 2023 England Cricket Team ENG vs SA Reece Topley SA vs ENG 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर