PSL 2024 खेलने वाले इस अंग्रेजी खिलाड़ी के खिलाफ बोर्ड ने लिया सख्त एक्शन, पाकिस्तान जाने से कर दिया इनकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
reece-topley-ruled-out-of-the-psl-2024-he-didnt-get-the-noc-from-the ecb board

PSL 2024: पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2024 (PSL 2024) का आगाज 17 फरवरी से होने जा रहा है. जबकि फाइनल मुकाबला 24 मार्च को कराची में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच लाहौर कलेंदर्स और इस्लामाबाद युनाटेड के बीच खेला जाएगा. उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही देश के धुरंधर खिलाड़ी बड़ा झटका दिया है. इस वजह से सख्त एक्शन लेते हुए NOC देने से साफ इंकार कर दिया.

PSL 2024 से पहले इस प्लेयर को लगा बड़ा झटका

publive-image Reece Topley ruled out PSL

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) की चोटों की समस्या बद से बदतर होती जा रही है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कथित तौर पर 17 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीस टॉपले, जो PSL 9 में मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व करने वाले थे, लेकिन, इंजरी से जूझ रहे थे टॉपले को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सतर्क रहते हुए तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने से साफ  इनकार कर दिया.

IPL 2024 खेलने पर बना सस्पेंस!

publive-image Reece Topley

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत मार्च में होने की उम्मीद की जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई ने लगभग अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले RCB के लिए बुरी खबर यह कि तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) इंजरी की वजह से PSL 2024 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनके IPL में खेलनो को लेकर भी बड़ा खतरा मंडरा इंजरी की रहा है. आपीएल के करीब 1 महीने से कम का भी समय बचा है. रीस टॉपले  अगर किसी कारण से पूरी तरह फिट नहीं पाते तो उन्हें आईपीएल से भी बाहर होना पड़ सकता है.

PSL 2024 के लिए मुल्तान सुल्तांस टीम का स्क्वाड:  मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, खुस्दिल शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, डेविड विली, डेविड मालन, रीजा हेंड्रिक्स, तैयब ताहिर, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद अली, उस्मान खान, यासिर खान, क्रिस जॉर्डन, आफताब इब्राहिम

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले रोहित की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट ने अचानक दिया आराम

RCB Reece Topley PSL 2024