IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते अब ये गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Reece Topley , psl season 9 , IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है. दोनोंटीमों के बीच तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले अचानक टीम को बड़ा झटका लगा है लगा. तीसरे टेस्ट से पहले खूंखार गेंदबाज के चोटिल होने से टीम की चिंता बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज?

IND vs ENG: तीसरे मैच से पहले ये गेंदबाज हुआ बाहर

Reece Topley Reece Topley

आपको बता दें कि एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है. वही पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल का 9वां सीजन शुरू होने जा रहा है. पीएसएल का आगामी सीजन 17 फरवरी से खेला जाना है. इस सीजन की शुरुआत से पहले मुल्तान सुल्तांस को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनकी टीम के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले लीग से बाहर हो गए हैं. चोट की समस्या के कारण वह आगामी सीजन नहीं खेल पाएंगे.

इंग्लैंड बोर्ड ने एनओसी देने से कर दिया इनकार

Reece Topley Reece Topley

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसएल 9 में मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व करने वाले रीस टॉपले एक समस्या से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सतर्क रहा और उसने तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि टॉपले की चोट आरसीबी के लिए बड़ा खतरा है.

मालूम हो कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं. ऐसे में अगर आप चोट के कारण पीएसएल मिस कर सकते हैं तो आईपीएल भी मिस कर सकते हैं. बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद आईपीएल 2024 खेला जाएगा.

आईपीएल 2023 से भी बाहर होंगे टॉपले

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उस दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बाद वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे. लेकिन आरसीबी ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया है. लेकिन अब अगर वह आईपीएल से भी बाहर हो गए तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में अब वापसी नहीं करना चाहते पृथ्वी शॉ, खुद सनसनीखेज बयान देकर मचाई सनसनी

England Cricket Team Ind vs Eng Reece Topley PSL 2024