RCB को लगा बड़ा झटका, पहला मैच जिताने वाला स्टार खिलाड़ी ही अचानक टीम से हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Published - 03 Apr 2023, 10:59 AM

reece-topley-may-be-ruled-out-of-the-entire-ipl-this-season

IPL 2023 का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़कर बोल रहा है. सुपर संडे का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलंजर बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 171 रन बनाए थें. लेकिन विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की तुफानी पारी के आगे मुंबई का लक्ष्य छोटा पड़ गया.

विराट और फाफ ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की, लेकिन इस मैच के दौरान आरसीबी के करोड़ो का खिलाड़ी चोटिल हो गया. बीच मैच में चोट लगने के कारण अब यह खिलाड़ी पूरे सीज़न से बाहर हो चुका है. आरसीबी के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

धाकड़ गेंदबाज़ हुआ बाहर

दरअसल इस मैच में घातक गेदबाज़ रीस टॉपली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए जिसके बाद वह मैदान पर नज़र नहीं आ सके. रिपोर्ट्स की माने तो रीस टॉपली अब पूरे सीज़न के लिए बाहर हो चुके हैं. रीस टॉपली ने इस मैच में शानदार गेदंबाज़ी करते हुए 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि अब पहले मैच में ही रीस टॉपली का बाहर हो जाना आरसीबी को महंगा पड़ सकता है. रीस टॉपली एक अनुभवी गेंदबाज़ थें जो इस सीज़न आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते थें.

RCB ने ऑक्शन में गेंदबाज पर लगाई थी करोड़ों की बोली

गौरतलब है कि इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ को आरसीबी ने अपने खेमे में शामिल करने के लिए 1.90 करोड़ रूपये खर्च किए थें. वहीं अब उनके बाहर होने की खबरे मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही जारी किया गया है. दरअसल फील्डिंग के समय उनके कंधे में चोट लग गई थी. कंधा डिस्लोकेट की वजह से वह पूरे सीज़न बाहर हो सकते हैं.

सीज़न का पहला मैच ही बना आखिरी मैच!

रीस टॉपली इस साल आईपीएल में अपना पर्दापण कर रहे थे. लेकिन पहले ही मैच में चोट के कारण वह पूरे सीज़न से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 वनडे मैच में 33 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 5.3 का रहा था. वहीं टी-20 में भी उन्होंने 22 मुकाबले खेलते हुए 22 विकेट को अपने नाम किया है. टी-20 में उनका इकॉनमी 8.3 का रहा है. रीस टॉपली टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से अभी तक डेब्यू नहीं किया है.

यह भी पढ़े: IPL 2023 के बीच आई बुरी खबर, No Ball पर मचा बवाल, गुस्से में पहले बैट से पीटा, फिर छाती में छुरा घोंपकर किया मर्डर

Tagged:

IPL 2023