इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लग गया है। टीम के घातक गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) चोटिल हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है और टूर्नामेंट के चार मैच खेले जा चुके हैं। वहीं इंग्लैंड को अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रीस को पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले चोट लगी है।
Reece Topley हुए T20 World Cup 2022 से बाहर!
शनिवार यानी 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, 18 अक्टूबर को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में एक बयान किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को गाबा में खेले गए वॉर्मअप मैच से पहले फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान रीस टॉपले (Reece Topley) के बाएं एंकल पर चोट लग गई, जिसके चलते वह मैच का हिस्सा नहीं बन सके। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। ईसीबी ने जारी की गई रिलीज में कहा,
“सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले इंग्लैंड के सीमर रीस टोपले चोटिल हो गए। फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान उनके बाएं टखने में चोट लग गई थी। शनिवार को पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के उद्घाटन मैच से पहले पूरे हफ्ते उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा।”
Reece Topley की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी
रीस टॉपली की चोट गंभीर होने पर इंग्लैंड रिचर्ड ग्लीसन या टायमल मिल्स को मुख्य टीम में शामिल कर सकता है। गौरतलब ग्लीसन और मिल्स को टीम में बतौर रिजर्व्ड खिलाड़ी शामिल किया गया था। रीस का टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। 22 वर्ष का यह खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है।
उन्होंने पिछले कुछ मैचों में इंग्लैंड के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन में जीत हासिल की। इंग्लिश टीम ने 26 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की।